scorecardresearch
 
Advertisement
क्रिकेट

WTC फाइनल में न्यूजीलैंड से किस मैदान पर भिड़ेगी टीम इंडिया? ICC ने किया साफ

Southampton to host ICC World Test Championship final
  • 1/6

भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के वेन्यू को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) ने बुधवार को बयान जारी किया है. आईसीसी ने साफ कर दिया है कि फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. 

Southampton to host ICC World Test Championship final
  • 2/6

साउथेम्प्टन के हैम्पशायर बाउल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से 22 जून तक फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले डब्ल्यूटीसी फाइनल मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर होना था.

Southampton to host ICC World Test Championship final
  • 3/6

इससे पहले सोमवार को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला फाइनल मुकाबला साउथेम्प्टन में खेला जाएगा. यह निर्णय बहुत पहले ले लिया गया था. गांगुली ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण ऐसा हुआ, क्योंकि यहां मैदान के ही पास होटल है. 

Advertisement
Southampton to host ICC World Test Championship final
  • 4/6

सौरव गांगुली के बयान पर आईसीसी ने भी मुहर लगा दी है. आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का आयोजन पहली बार कर रही है. ऑस्ट्रेलिया का साउथ अफ्रीका दौरा रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड फाइनल के लिए पहले ही क्वालिफाई कर ली थी. भारत ने इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराने के बाद फाइनल के लिए क्वालिफाई की है. 

 Southampton to host ICC World Test Championship final
  • 5/6

भारत के लीग चरण में 12 जीत, चार हार और एक ड्रॉ के बाद 520 अंक रहे. न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर रहा जिसके सात जीत, चार हार के बाद 420 अंक हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया 332 अंक के साथ तीसरे, इंग्लैंड चौथे और पाकिस्तान पांचवें स्थान पर रहा.

WTC final to be played at southampton
  • 6/6

आईसीसी ने बयान में कहा कि हैम्पशायर बाउल का चयन करने में आईसीसी ने 2020 की गर्मियों में जैव सुरक्षित वातावरण में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन करने के ईसीबी के अनुभव का इस्तेमाल किया.इसमें कहा गया है कि यह स्थल खेल और अभ्यास की विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराता है और यहां दोनों टीमों को तैयारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित माहौल मिलेगा. आईसीसी ने कहा कि अगर ब्रिटिश सरकार कोविड-19 लॉकडाउन में ढील को पूर्व योजना के अनुसार आगे बढ़ाती है तो फिर हैम्पशायर बाउल में फाइनल देखने के लिए सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी जा सकती है.

Advertisement
Advertisement