पूर्व भारतीय टेस्ट क्रिकेटर अरविंद आप्टे का मंगलवार को लंबे समय से प्रोस्ट्रेट कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया. वह 79 वर्ष के थे, उनके परिवार में उनकी एक बेटी है.
वर्ष 1934 में मुंबई में जन्में आप्टे और उनके छोटे भाई पूर्व भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे भारत के 1959 में इंग्लैंड के दौरे के दौरान रिजर्व सलामी बल्लेबाज थे. उन्होंने भारत के लिए एक ही टेस्ट मैच खेला था जब उन्हें नारी कॉन्ट्रेक्टर की चोट के कारण लीड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए चुना गया था. उन्होंने मैच के दौरान दोनों पारियों में महज आठ और सात रन बनाए थे.
यह मैच उनका नेशनल टीम में पहला और अंतिम मैच था. उन्होंने 70 के दशक में शुरू तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलना जारी रखा और 6 शतक सहित कुल 2782 रन जुटाए. संन्यास के बाद वह भारत और इंग्लैंड के बीच यात्रा करते थे और दोनों देशों में समय व्यतीत करते थे.