पुर्तगाल के स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपने क्लब रियल मेड्रिड से मैनचेस्टर युनाइटेड लौटने की इच्छा जाहिर की है. एस समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस साल समर ट्रांसफर विंडो के दौरान रोनाल्डो अपने पुराने क्लब में वापसी करना चाहते हैं.
पांच बार बालोन डी ओर का खिताब जीत चुके रोनाल्डो वर्तमान क्लब मेड्रिड के साथ नए करार के तहत किए गए वादों के असफल होने से नाखुश हैं. इस कारण वह इस सीजन के अंत तक रियल क्लब से बाहर होने के बारे में विचार कर रहे हैं.
रियल के 32 वर्षीय खिलाड़ी का नाम फ्रांसीसी क्लब पेरिस सेंट जर्मेन से भी जोड़ा जा रहा है. रोनाल्डो ने 2009 में रियल क्लब में शामिल हो से पहले छह साल युनाइटेड में बिताए थे.
आपको बता दें कि रोनाल्डो ने रियल मैड्रिड के लिए 418 मैचों में कुल 422 गोल किए हैं. उनके रहते रियल मैड्रिड ने दो लीग खिताब, दो स्पेनिश कप, 2014-2016-2017 का चैंपियंस लीग खिताब जीता है.
रोनाल्डो को रियल मैड्रिड की ओर से खेलने के लिए करीब 365000 यूरो प्रति हफ्ता मिलता है. रोनाल्डो का नाम दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल है. हालांकि, अभी तक मैनचेस्टर युनाइटेड और रियल मैड्रिड की ओर से इस विषय में कोई बयान नहीं आया है.