अपने दूसरे टेस्ट मैच में 38 रन देकर 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को 112 रनों पर समेटने में अहम भूमिका निभाने वाले अक्षर पटेल ने पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा कि उन्हें अनुकूल परिस्थितियों का पूरा फायदा मिला. गुलाबी गेंद से खेले जा रहे तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में पटेल के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने तीन विकेट लिये. इंग्लैंड की टीम 48.4 ओवरों में ही आउट हो गई.
भारत ने इसके जवाब में तीन विकेट पर 99 रन बनाए हैं. पटेल ने इस दिन रात्रि टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कहा, ‘जब चीजें आपके अनुकूल हों तो आपको उनका फायदा उठाना चाहिए. मेरा लक्ष्य विकेट टु विकेट गेंदबाजी करना और विकेट से मिल रही मदद का फायदा उठाना था.
.@akshar2026 is the 🌟 with the ball 👏🏻👏🏻
— BCCI (@BCCI) February 24, 2021
6️⃣ wickets in front of his home crowd 🏟️@Paytm #INDvENG #TeamIndia #PinkBallTest
Follow the match 👉 https://t.co/9HjQB6TZyX pic.twitter.com/PzJ2eY8jSV
चेन्नई में गेंद ‘स्किड’ नहीं कर रही थी, लेकिन यहां कर रही थी और इसलिए ज्यादा बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुए.’ उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के बल्लेबाज सही रक्षात्मक रवैया नहीं अपना रहे थे, जिससे उन्हें उन पर हावी होने में मदद मिली. गौरतलब है कि इंग्लैंड की पहली पारी में जैक क्रॉउली, जॉनी बेयरेस्टो, जो रूट और बेन स्टोक्स एलबीडब्ल्यू हुए.
पटेल ने कहा, ‘टी20 क्रिकेट अधिक होने के कारण उसका प्रभाव टेस्ट मैचों पर भी दिख रहा है और बल्लेबाज अधिक आक्रामक हो गए हैं. इसलिए मैंने सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करने पर ध्यान दिया.’ उन्होंने कहा, ‘अगर बल्लेबाज अच्छी तरह से गेंद खेल रहा हो तो आप बैकफुट पर चले जाते हैं, लेकिन अगर वह अच्छी तरह से गेंद नहीं खेल पा रहा हो तथा स्वीप और रिवर्स स्वीप कर रहा हो तो आपको लगता है कि यहां मौका है.’