scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना

सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 1/10
भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. रैना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में रैना के साथ उनकी वाइफ प्रियंका, उनकी बेटी ग्रेसिया और छोटे बेटे रियो रैना नजर आ रहे हैं.
सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 2/10
सुरेश रैना ने अपनी इस पोस्ट को शेयर करते हुए कहा कि यह देखकर दुख होता है कि पूरी दुनिया में जारी कोरोना वायरस संकट के बीच भी घरेलू हिंसा और बच्चों के साथ हिंसा जैसी अमानवीय घटना घट रही है.
सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 3/10
सुरेश रैना ने घरेलू हिंसा और बच्चों के साथ हिंसा के खिलाफ लोगों से अपनी आवाज उठाने और इसके खिलाफ शिकायत करने की भी अपील की है.
Advertisement
सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 4/10
रैना ने इंस्टाग्राम पर कहा, 'लॉकडाउन ने हमें अपने परिवार के साथ अच्छे रिश्ते बनाने के कई तरीके सिखाए हैं, लेकिन साथ ही ऐसी खबरें झकझोर देती है कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा और बाल शोषण जैसे अपराधों के मामले दुनियाभर में कितनी तेजी से बढ़े हैं.'
सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 5/10
सुरेश रैना ने कहा, 'मैं ऐसे लोगों से अपील करता हूं कि आगे आकर अपनी आवाज उठाएं और इसके खिलाफ शिकायत करें और शांत न बैठें.'

सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 6/10
बता दें कि इसी साल मार्च महीने के आखिर में सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने हैं. सुरेश रैना की वाइफ प्रियंका ने एक बेटे को जन्म दिया है.
सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 7/10
सुरेश रैना ने इसके बाद सोशल मीडिया पर अपने बेटे के नाम का भी खुलासा किया. रैना ने सोशल मीडिया पर अपनी इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'सभी चीजों की शुरुआत - आश्चर्य, आशा, संभावनाएं और एक बेहतर दुनिया! हमें अपने बेटे और ग्रेसिया के छोटे भाई 'रियो रैना' का स्वागत करने पर गर्व है. वह सीमाओं से परे बहे और सभी के जीवन में शांति, नवीकरण और समृद्धि लाए.'

 

सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 8/10
सुरेश रैना दूसरी बार पिता बने हैं. सुरेश रैना और प्रियंका की एक बेटी है जिसका नाम ग्रेसिया है. साल 2016 में पहली बार रैना पिता बने थे.
सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 9/10
सुरेश रैना की शादी 3 अप्रैल 2015 को प्रियंका चौधरी के साथ हुई थी. रैना की बेटी ग्रेसिया अब करीब 4 साल की हो चुकी हैं.
Advertisement
सुरेश रैना ने वाइफ और बच्चों संग शेयर की PHOTO, सोते दिखे रियो रैना
  • 10/10
कोरोना वायरस के कारण आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. ऐसे में सुरेश रैना अपनी पत्नी, बेटी और बेटे को समय दे रहे हैं.
Advertisement
Advertisement