scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ

भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 1/11
इसके बाद प्रवीण कुमार ने अनुभवी रामनरेश सरवन (8) शार्ट पिच गेद पर तीसरी स्लिप में खड़े सुरेश रैना के हाथों कैच कराया.
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 2/11
इशांत ने पारी के चौथे ओवर में ही लेंडल सिमन्स (14) को आउट कर दिया था. सिमन्स की उनकी गेद की लाइन में आये बिना ड्राइव करने के प्रयास में स्लिप में राहुल द्रविड़ को कैच दे बैठे.
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 3/11
भारत ने किंग्सटन में खेला गया पहला मैच 63 रन से जीतकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर रखी है. तीसरा और अंतिम टेस्ट मैच छह जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा.
Advertisement
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 4/11
इसके बाद जब खेल शुरू हुआ तो 17 ओवर बचे थे. भारत ने इसके बाद आठ गेंद के अंदर दो और विकेट झटक लिये थे जिनमें ब्रावो का विकेट भी शामिल था लेकिन तभी बारिश आने लगी और अंपायरों ने मैच ड्रा करने का फैसला कर दिया.
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 5/11
मैच तब रोमांचक मोड़ पर था जब वेस्टइंडीज ने पांच विकेट पर 181 रन बनाये थे लेकिन तभी बारिश आ गयी.
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 6/11
इशांत ने 53 रन देकर चार विकेट और मैच में 108 रन देकर दस विकेट लिये. उन्हें अपने कैरियर के इस सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये मैन आफ द मैच चुना गया.
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 7/11
डेरेन ब्रावो ने हालांकि 282 मिनट क्रीज पर बिताकर 73 रन की जोरदार पारी खेली जबकि कार्लटन बा ने नाबाद 46 रन बनाये जिससे वेस्टइंडीज मैच बचाने में सफल रहा.
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 8/11
भारत ने अपनी दूसरी पारी छह विकेट पर 269 रन पर समाप्त घोषित करने के बाद शुरू से ही वेस्टइंडीज को झटके देने शुरू कर दिये थे.
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 9/11
इस तरह से भारत केनसिंगटन ओवल में कभी जीत दर्ज नहीं कर पाने का मिथक तोड़ने में नाकाम रहा. इस मैदान पर भारतीय टीम ने नौ मैच खेले हैं जिनमें से सात में उसे हार मिली जबकि दो ड्रा रहे.
Advertisement
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 10/11
वेस्टइंडीज ने 281 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए जब सात विकेट पर 202 रन बनाये थे तभी बारिश और खराब रोशनी के कारण आगे का खेल नहीं हो पाया. उस समय लगभग 11 ओवर का खेल होना बाकी था लेकिन अंपायरों ने यहीं पर मैच अनिर्णीत समाप्त घोषित कर दिया.
भारत और वेस्‍टइंडीज के बीच दूसरा टेस्‍ट ड्रॉ
  • 11/11
इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाजी से जीत की तरफ बढ़ रहे भारत की राह में डेरेन ब्रावो की संकल्पपूर्ण बल्लेबाजी और बारिश की खलनायकी रोड़ा बन गयी जिससे वेस्टइंडीज रविवार को दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रा कराकर तीन मैचों श्रृंखला जीवंत रखने में सफल रहा.
Advertisement
Advertisement