scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

AUS की खूबसूरत क्रिकेटर को पसंद आया विजय के डेट का ऑफर, रखी ये शर्त

AUS की खूबसूरत क्रिकेटर को पसंद आया विजय के डेट का ऑफर, रखी ये शर्त
  • 1/8
भारतीय ओपनर मुरली विजय ने हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स के इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए लाइव चैट में अपने फैंस से बातचीत की और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी के साथ डेट पर जाने की इच्छा जताई.
AUS की खूबसूरत क्रिकेटर को पसंद आया विजय के डेट का ऑफर, रखी ये शर्त
  • 2/8
इंस्टाग्राम पर लाइव चैट के दौरान मुरली विजय से पूछा गया कि वो कौन से दो क्रिकेटर्स हैं जिनके साथ वह डिनर डेट पर जाना पसंद करेंगे. मुरली विजय ने इसके बाद पहला नाम शिखर धवन और दूसरा ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी का लिया.
AUS की खूबसूरत क्रिकेटर को पसंद आया विजय के डेट का ऑफर, रखी ये शर्त
  • 3/8
मुरली विजय ने कहा थी कि वह एलिसी पैरी के साथ डिनर डेट पर जाना चाहते हैं. वह बहुत खूबसूरत हैं.
Advertisement
AUS की खूबसूरत क्रिकेटर को पसंद आया विजय के डेट का ऑफर, रखी ये शर्त
  • 4/8
अब इस पर ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एलिस पैरी ने अपना जवाब दिया है. मुरली विजय का ऑफर सुनकर यह खूबसूरत महिला क्रिकेटर बहुत खुश हुईं.

 

AUS की खूबसूरत क्रिकेटर को पसंद आया विजय के डेट का ऑफर, रखी ये शर्त
  • 5/8
एलिस पैरी ने मुरली विजय का ऑफर स्वीकार कर लिया है. हलांकि, उन्होंने एक शर्त भी रखी है. जब पैरी से पूछा गया कि वे विजय के ऑफर के बारे में क्‍या सोचती हैं तो ऑस्‍ट्रेलिया की इस स्‍टार क्रिकेटर ने कहा कि उन्‍हें उम्‍मीद है कि मुरली विजय बिल का भुगतान कर रहे हैं.
AUS की खूबसूरत क्रिकेटर को पसंद आया विजय के डेट का ऑफर, रखी ये शर्त
  • 6/8
एलिस पैरी ने कहा- हां, क्यों नहीं. मुझे उम्मीद है बिल का खर्च वह देंगे. बता दें कि एलिस पैरी अबतक अपने करियर में 8 टेस्ट, 112 वनडे और 120 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी हैं.
AUS की खूबसूरत क्रिकेटर को पसंद आया विजय के डेट का ऑफर, रखी ये शर्त
  • 7/8
एलिस पैरी ने वनडे में 2 शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा टी-20 की बात करें तो उनके नाम 4 अर्धशतक हैं.
AUS की खूबसूरत क्रिकेटर को पसंद आया विजय के डेट का ऑफर, रखी ये शर्त
  • 8/8
एलिस पैरी ने वनडे में 152 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में 114 विकेट लिये हैं. पैरी ने टेस्ट में 31 विकेट झटके हैं.
Advertisement
Advertisement