scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

अफ्रीकी बल्लेबाज को नन्हे मेहमान का इंतजार, शेयर की वाइफ की फोटो

अफ्रीकी बल्लेबाज को नन्हे मेहमान का इंतजार, शेयर की वाइफ की फोटो
  • 1/7
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर और पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. 35 साल के डु प्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी की तस्वीर शेयर कर अपने फैंस को खुशखबरी दी है.
अफ्रीकी बल्लेबाज को नन्हे मेहमान का इंतजार, शेयर की वाइफ की फोटो
  • 2/7
डु प्लेसिस दूसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी पत्नी इमारी का फोटो शेयर कर लिखा है. 'जीवन में सबसे अच्छी चीज परिवार. आपसे (दूसरे बच्चे से) मिलने का इंतजार नहीं किया जा सकता...
अफ्रीकी बल्लेबाज को नन्हे मेहमान का इंतजार, शेयर की वाइफ की फोटो
  • 3/7
डु प्लेसिस को पहले से एक बेटी एमिलिया है, जो पिछले साल से स्कूल जाने लगी है. उधर, लॉकडाउन के दिनों में डु प्लेसिस खुद को फिट रखने की पुरजोर कोशिश में हैं.
Advertisement
अफ्रीकी बल्लेबाज को नन्हे मेहमान का इंतजार, शेयर की वाइफ की फोटो
  • 4/7
चेन्नई सुपर किंग्स ने डु प्लेसिस का वीडियो शेयर किया. जिसमें वह अलग-अलग तरह की एक्सरसाइज करते नजर आ रहे हैं.


अफ्रीकी बल्लेबाज को नन्हे मेहमान का इंतजार, शेयर की वाइफ की फोटो
  • 5/7
डु प्लेसिस मार्च में भारत दौरे पर आए थे, लेकिन उस वनडे सीरीज का पहला मैच धुलने के बाद कोरोना के खतरे की वजह से बाकी दोनों मैच भी नहीं हो पाए थे. 
अफ्रीकी बल्लेबाज को नन्हे मेहमान का इंतजार, शेयर की वाइफ की फोटो
  • 6/7
डु प्लेसिस ने इस साल फरवरी में सभी फॉर्मेट से कप्तानी छोड़ थी. तब प्लेसिस ने कहा था-  टीम को एक नए युग की शुरुआत करने में मदद करने के लिए यह निर्णय लिया.
अफ्रीकी बल्लेबाज को नन्हे मेहमान का इंतजार, शेयर की वाइफ की फोटो
  • 7/7
प्लेसिस ने 65 टेस्ट मैचों में 3901, वनडे (143) मैचों में 5507  रन और 47 टी-20 इंटरनेशनल में 1407 रन बनाए हैं.
Advertisement
Advertisement