उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली शतक जमाते हैं तो हम खुश होंगे. बाबर आजम शतक
ठोकते हैं तो आप खुश होंगे. मैच का नतीजा जो भी निकले, दोनों टीमें विजयी
होंगी.’ उन्होंने कहा, ‘भारत अगर हमें 10,000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा. हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर
सकते हैं. बाकी अधिकारियों को तय करना है.’