scorecardresearch
 
Advertisement
खेल

भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी

भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 1/10
हाल ही में भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने शोएब अख्तर के उस प्रस्ताव को सिरे से खारिज कर लताड़ लगाई थी, जिसमें उन्होंने COVID-19 महामारी के मद्देनजर धन जुटाने के लिए टीवी पर भारत और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने की बात कही थी.
भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 2/10
अब पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद आफरीदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में धनराशि जुटाने के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज कराने के शोएब अख्तर के प्रस्ताव का समर्थन किया है. इसके साथ ही आफरीदी ने कपिल देव पर पलटवार करते हुए बड़ा बयान दिया है.
भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 3/10
आफरीदी ने कहा कि उन्हें भारतीय के पूर्व कप्तान कपिल देव और IPL के पूर्व अध्यक्ष राजीव शुक्ला की टिप्पणियों पर आश्चर्य हुआ है, जिन्होंने अख्तर के सुझाव को नकार दिया था. अफरीदी ने कहा, 'पूरी दुनिया कोरोनो वायरस के खिलाफ लड़ रही है. इस दुश्मन को हराने के लिए हमें हमारे क्षेत्र में एकता की जरूरत है. ऐसे में इस तरह के नेगेटिव कमेंट से कोई मदद नहीं मिलेगी.'
Advertisement
भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 4/10
आफरीदी ने कहा, 'मुझे भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के शोएब अख्तर के सुझाव में कुछ भी गलत नहीं दिखता.' उन्होंने कहा, 'कपिल देव की प्रतिक्रिया ने मुझे हैरान किया. मुझे उनसे बेहतर प्रतिक्रिया की उम्मीद थी. मेरा मानना है कि संकट के समय इस तरह की बात नहीं करनी चाहिए.'
भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 5/10
आफरीदी ने कहा कि उनकी चैरिटी को समर्थन करने के बाद हरभजन सिंह और युवराज सिंह के बारे में जिस तरह की 'नकारात्मक टिप्पणियां' हुईं वह उनसे भी हैरान हैं.
भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 6/10
बता दें कि इससे पहले शोएब अख्तर ने भारत और पाकिस्तान में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई के लिए धन जुटाने के मकसद से दोनों देशों के बीच तीन मैचों की वनडे क्रिकेट सीरीज आयोजित करने का प्रस्ताव रखा.
भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 7/10
शोएब ने इस्लामाबाद से कहा था कि संकट के इस दौर में मैं दोनों देशों के बीच तीन मैचों की सीरीज का प्रस्ताव रखता हूं. पहली बार इस सीरीज का नतीजा कुछ भी निकले, दोनों देशों में से किसी के क्रिकेटप्रेमियों को दुख नहीं होगा.’
भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 8/10
उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली शतक जमाते हैं तो हम खुश होंगे. बाबर आजम शतक ठोकते हैं तो आप खुश होंगे. मैच का नतीजा जो भी निकले, दोनों टीमें विजयी होंगी.’ उन्होंने कहा, ‘भारत अगर हमें 10,000 वेंटिलेटर देता है तो पाकिस्तान इसे हमेशा याद रखेगा. हम तो सिर्फ मैचों की पेशकश कर सकते हैं. बाकी अधिकारियों को तय करना है.’
भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 9/10
इसके बाद कपिल देव ने शोएब अख्तर को लताड़ लगाते हुए कहा, धन की आवश्यकता नहीं है, और क्रिकेट मैच के लिए जान को जोखिम में डालना कहां की समझदारी है..?कपिल देव ने कहा कि इस प्रस्ताव को अमल में लाना संभव नहीं है. कपिल देव ने कहा, 'वह अपनी राय रखने के हकदार हैं, लेकिन हमें पैसे जुटाने की आवश्यकता नहीं है. हमारे पास पर्याप्त है.'
Advertisement
भारत-PAK मैच को लेकर शोएब को लगाई थी लताड़, अब कपिल पर भड़के आफरीदी
  • 10/10
कपिल देव ने कहा, 'खैर, BCCI ने बड़ी राशि (51 करोड़ रुपये) मदद में दी है और अगर जरूरत पड़ती है तो वह और पैसे देने में सक्षम है.' विश्व कप विजेता पूर्व कप्तान ने कहा, 'अगले 6 महीने तक क्रिकेट होनी ही नहीं चाहिए. इसमें काफी खतरा है.'
Advertisement
Advertisement