एशिया कप में एक और बाधा. जिस मैच का सबको इंतजार था उस मैच पर बारिश ने पानी फेर दिया. लेकिन एशिया कप की कमिटी ने एक रिजर्व डे रखा था कि मैच अब आज हो रहा है. भारत ने कल पहले बैटिंग की थी क्योंकि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था.