पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य के खिलाड़ियों को एक बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली सरकार ने PSPCL (पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड) में स्पोर्ट्स कोटा के तहत भर्ती प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने का ऐलान किया है. सरकार के इस कदम से प्रदेश के खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी पाने की राह आसान होगी.
बता दें कि साल 2017 में PSPCL के अंतर्गत कार्यरत 'स्पोर्ट्स सेल' को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब मान सरकार ने इस फैसले को पलटते हुए स्पोर्ट्स सेल को फिर से एक्टिव कर दिया है. इससे न केवल खिलाड़ियों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे, बल्कि राज्य में खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा.
जानें क्या है सरकार का फैसला
इस घोषणा की जानकारी खुद पंजाब सरकार के ऊर्जा मंत्री हरभजन सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि PSPCL के स्पोर्ट्स सेल को पूरी तरह से दोबारा शुरू किया जा रहा है और अब 60 नए खिलाड़ियों की भर्ती की जाएगी. यह भर्ती विभिन्न खेलों से जुड़े खिलाड़ियों के लिए होगी, जिसमें ट्रैक एंड फील्ड, हॉकी, कबड्डी, बॉक्सिंग, रेसलिंग, और अन्य प्रमुख खेल शामिल हैं.
हरभजन सिंह ने कहा, “हमारी सरकार खिलाड़ियों को सम्मान देने और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. PSPCL में खिलाड़ियों की भर्ती करके हम उन्हें एक स्थिर और सम्मानजनक जीवन देने की कोशिश कर रहे हैं. यह कदम खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करेगा कि वे अपने खेल में उत्कृष्टता लाएं और पंजाब का नाम रोशन करें.”
बता दें कि स्पोर्ट्स सेल किसी भी सरकारी विभाग में खिलाड़ियों के लिए विशेष कोटा होता है. इसके तहत उन खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में नौकरी दी जाती है जिन्होंने राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का प्रतिनिधित्व किया हो. 2017 में जब PSPCL का स्पोर्ट्स सेल बंद किया गया था, तब खिलाड़ियों को ना केवल अवसर कम मिले, बल्कि राज्य की खेल नीति पर भी सवाल उठने लगे थे.
ऊर्जा मंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और योग्यता आधारित होगी. खिलाड़ियों को उनके खेल में प्रदर्शन और राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियों के आधार पर चुना जाएगा. जल्द ही PSPCL की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित विभागों के जरिए भर्ती की विस्तृत अधिसूचना जारी की जाएगी.