चेन्नई सुपर किंग्स टीम के स्टार प्लेयर रवींद्र जडेजा. (@IPL) IPL 2023 Final CSK vs GT Match Score Updates: गुजरात ने मैच में 215 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बारिश के बाद डकवर्थ लुईस नियम से 15 ओवर में टारगेट 171 रनों का कर दिया था. इसके जवाब में चेन्नई की टीम 5 विकेट पर 171 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. चेन्नई के लिए डेवोन कॉन्वे ने 25 गेंदों पर सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. शिवम दुबे ने 32 और अजिंक्य रहाणे ने 27 रन बनाए. गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने 3 और नूर अहमद ने 2 विकेट लिए.
आखिरी दो गेंदों पर चेन्नई को जीत के लिए 10 रन चाहिए थे. तब क्रीज पर रवींद्र जडेजा था. उन्होंने मोहित शर्मा की बॉल पर पहले छक्का और फिर चौका लगाकर चेन्नई को फाइनल जिताया.
मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टीम ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे. टीम के लिए साई सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की तूफानी पारी खेली. उन्होंने 6 छक्के और 8 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट 204.25 का रहा. सुदर्शन के अलावा ऋद्धिमान साहा ने 54 औऱ शुभमन गिल ने 39 रनों की पारी खेली. चेन्नई के लिए मथीशा पथिराना ने 2 विकेट लिए.
2008-2022 : IPL चैम्पियंस की लिस्ट
2008 : राजस्थान रॉयल्स (चेन्नई को 3 विकेट से हराया)
2009 : डेक्कन चार्जर्स (बेंगलुरु को 6 रनों से हराया)
2010 : चेन्नई सुपर किंग्स (मुंबई को 22 रनों से हराया)
2011 : चेन्नई सुपर किंग्स (बेंगलुरु को 58 रनों से हराया)
2012 : कोलकाता नाइट राइडर्स (चेन्नई को 5 विकेट से हराया)
2013 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 23 रनों से हराया)
2014 : कोलकाता नाइट राइडर्स (पंजाब को 3 विकेट से हराया)
2015 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 41 रनों से हराया)
2016 : सनराइजर्स हैदराबाद (बेंगलुरु को 8 रनों से हराया)
2017 : मुंबई इंडियंस ( राइजिंग पुणे सुपरजायंट को 1 रन से हराया)
2018 : चेन्नई सुपर किंग्स (सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया)
2019 : मुंबई इंडियंस (चेन्नई को 1 रन से हराया)
2020 : मुंबई इंडियंस (दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया)
2021: चेन्नई सुपर किंग्स (कोलकाता नाइट राइडर्स को 27 रन से हराया)
2022: गुजरात टाइटन्स (राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराया)
2023: चेन्नई सुपर किंग्स (गुजरात टाइटन्स को पांच विकेट से हराया)
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटन्स को डकवर्थ लुईस नियम के तहत पांच विकेट से हराया. सीएसके की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा रहे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों पर छक्का एवं चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई. एमएस धोनी की टीम चेन्नई ने पांचवीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम किया है. धोनी ने अब सबसे ज्यादा आईपीएल ट्रॉफी जीतने के मामले में रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है.
RAVINDRA JADEJA 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
TAKE. A. BOW 🫡🫡#TATAIPL | #Final | #CSKvGT | @imjadeja pic.twitter.com/7gyAt62hdn
सीएसके को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत है. शिवम दुबे और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं. मोहित शर्मा के हाथों में गेंद है.
पारी का तेरहवां ओवर काफी रोमांचक रहा. इस ओवर की शुरुआती तीन गेंदों पर अंबति रायडू ने कुल 16 रन बनाए, हालांकि मोहित शर्मा ने बदला लेते हुए चौथी गेंद पर उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट कर दिया. फिर अगली गेंद पर कप्तान एमएस धोनी बिना खाता खोले आउट हो गए. धोनी का कैच डेविड मिलर ने लपका. 13 ओवरों के बाद सीएसके का स्कोर पांच विकेट पर 150 रन है. अब उसे जीत के लिए 12 गेंदों पर 21 रन बनाने हैं.
अजिंक्य रहाणे का बड़ा विकेट गुजरात टाइटन्स को मिल चुका है. रहाणे को मोहित शर्मा ने विजय शंकर के हाथों कैच आउट कराया. 11 ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर तीन विकेट पर 118 रन है. शिवम दुबे 12 और अंबति रायडू एक रन पर खेल रहे हैं.
The in-form Mohit Sharma strikes ⚡️⚡️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
The well-set Ajinkya Rahane departs as Vijay Shankar takes the catch 👏🏻👏🏻
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/rlR4TVABh7
10 ओवर्स का खेल पूरा हो चुका है. सीएसके का स्कोर दो विकेट पर 112 रन है. अजिंक्य रहाणे ने 11 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए हैं, जिसमें दो चौके और दो सिक्स शामिल रहे. दूसरी ओर इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में उतरे शिवम दुबे 8 रन पर हैं.
नूर अहमद ने सीएसके को एक और झटका दिया है. डेवोन कॉन्वे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में मोहित शर्मा को कैच थमा बैठे. कॉन्वे ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 25 गेंदों पर 47 रन बनाए. सीएसके का स्कोर 7.2 ओवरों के बाद दो विकेट पर 81 रन है.
Make that two in an over by Noor Ahmad 😎
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Devon Conway falls 3 runs short of fifty as Gujarat Titans strike in quick succession ⚡️⚡️
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT https://t.co/nJF9IwfvAA
सीएसके का पहला विकेट गिर चुका है. ऋतुराज गायकवाड़ 26 रनों के निजी स्कोर पर चलते बने हैं. ऋतुराज को अफगानी प्लेयर नूर अहमद ने राशिद खान के हाथों कैच आउट कराया. ऋतुराज ने 16 गेंदों पर 26 रन बनाए जिसमें तीन चौके और एक सिक्स शामिल रहा. 6.5 ओवरों की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 77 रन है.
सीएसके की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है. चार ओवरों की समाप्ति के बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 52 रन है. डेवोन कॉन्वे ने 12 गेंदों पर 27 रन बनाए हैं. वहीं ऋतुराज गायकवाड़ ने भी इतने ही गेदों पर 23 रनों की पारी अबतक खेली है.
मैच की दोबारा शुरुआत हो गई है. ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे फिर से बैटिंग करने उतर चुके हैं. मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर की बाकी तीन गेंदें फेंकी, जिसमें कुल छह रन बने. एक ओवर की समाप्ति के बाद सीएसके का स्कोर बिना किसी नुकसान के 10 रन है.
फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. मुकाबला 12.10 मिनट से शुरू होगा. सीएसके को जीत के लिए डीएलस नियम के तहत 171 रनों का टारगेट दिया गया है.
Good news from Ahmedabad folks! 🏟️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Play to start at 12:10 AM IST
Revised target for Chennai Super Kings 👇
1️⃣7️⃣1️⃣ in 15 overs.
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT
5 ओवर की समाप्ति पर- 66
6 ओवर की समाप्ति पर- 78
7 ओवर की समाप्ति पर- 90
8 ओवर की समाप्ति पर- 101
9 ओवर की समाप्ति- 112
10 ओवर की समाप्ति पर- 123
11 ओवर की समाप्ति पर- 133
12 ओवर की समाप्ति पर- 143
13 ओवर की समाप्ति पर- 153
14 ओवर की समाप्ति पर- 162
15 ओवर की समाप्ति पर- 171
16 ओवर की समाप्ति पर- 181
17 ओवर की समाप्ति पर- 190
18 ओवर की समाप्ति पर- 198
गीली आउटफील्ड ने धोनी की टीम की टेंशन बढ़ा दी है. अब अंपायर्स रात 11:30 बजे मैदान का फिर से मुआयना करेंगे. उस प्रैक्टिस पिच को सुखाने का प्रयास जारी है, जिसपर काफी पानी जमा हो गया था. यदि मुकाबले में आगे एक भी गेंद नहीं होती है तो गुजरात की टीम चैम्पियन बन जाएगी.
मैदान पर से कवर्स हटाए जा चुके हैं. अंपायर्स रात 10:45 बजे मैदान का मुआयना करेंगे. फिलहाल एक प्रैक्टिस पिच को सुखाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसपर काफी पानी जमा हो गया था.
UPDATE 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Rain has stopped in Ahmedabad and the covers are off.
Pitch inspection to take place at 10:45 PM IST.#TATAIPL | #Final | #CSKvGT
215 रनों के टारगेट के जवाब में चेन्नई टीम बैटिंग करने उतरी, लेकिन पहला ओवर भी पूरा नहीं हुआ और तेज बारिश आ गई. इस कारण मैच को बीच में ही रोक दिया गया है. मैच रुकने तक मोहम्मद शमी पहले ओवर की 3 बॉल ही कर सके थे. जिस पर चेन्नई ने 4 रन बनाए. ऋतुराज गायकवाड़ (4) और डेवोन कॉन्वे (0) क्रीज पर हैं.
Rain stops play in Ahmedabad 🌧️🌧️
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Stay tuned for further updates.
Scorecard ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/miY8emHBWz
आईपीएल प्लेऑफ में किसी टीम का हाइएस्ट स्कोर
233/3 - गुजरात vs मुंबई, अहमदाबाद, 2023 क्वालिफायर-2
226/6 - पंजाब vs चेन्नई, मुंबई वानखेड़े, 2014 क्वालिफायर-2
222/5 - चेन्नई vs दिल्ली, चेन्नई, 2012 क्वालिफायर-2
214/4 - गुजरात vs चेन्नई, अहमदाबाद, 2023 फाइनल
208/7 - हैदराबाद vs बेंगलुरु, बेंगलुरु, 2016 फाइनल
अहमदाबाद में धीमी-धीमी बूंदा-बांदी शुरू हो गई है. इस कारण इनिंग ब्रेक के दौरान पिच को कवर से ढक दिया गया है. इस बूंदा-बांदी से मैच पर शायद ही असर पड़े.
गुजरात टाइटन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 215 रनों का टारगेट दिया है. टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए गुजरात टाइटन्स ने चार विकेट पर 214 रन बनाए. गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने 47 गेंदों का सामना करते हुए 96 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए. साहा ने अपनी पारी में पांच चौके और एक सिक्स लगाया. शुभमन गिल (39) और हार्दिक पंड्या (नाबाद 21 रन) ने भी गुजरात टाइटन्स के लिए उपयोगी पारियां खेलीं. सीएसके की ओर से मथीशा पथिराना ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए.
Innings break!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Gujarat Titans set a mammoth target of 215 for the Chennai Super Kings 👌🏻
This will take some beating and we're in for an entertaining run-chase in the FINAL folks 🙌
Scorecard ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2XBf0vDcuc
साई सुदर्शन शतक से चूक गए हैं. सुदर्शन को मथीशा पथिराना ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. सुदर्शन ने 47 गेंदों पर 96 रनों की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और छह छक्के शामिल रहे.
गुजरात टाइटन्स का स्कोर 200 के पार पहुंच चुका है और अब एक ओवर बाकी है. साई सुदर्शन 45 गेंदों पर 90 रन बनाकर खेल रहे हैं, जिसमें आठ चौके और पांच सिक्स शामिल रहे. वहीं हार्दिक पंड्या 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.
साई सुदर्शन ने अपनी फिफ्टी पूरी कर ली है. सुदर्शन ने 33 गेंदों पर अपना पचासा बनाया, जिसमें तीन चौके और तीन सिक्स शामिल रहे. गुजरात का स्कोर 15.4 ओवरों के बाद दो विकेट पर 152 रन है. हार्दिक पंड्या एक रन बनाकर सुदर्शन का साथ निभा रहे हैं.
6️⃣4️⃣4️⃣4️⃣@sais_1509 on song 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Can he finish on a high for @gujarat_titans? 🤔
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/z7qL4Dav1w
सीएसके को दूसरा झटका लग चुका है. ऋद्धिमान साहा की तूफानी पारी का अंत हो गया है. साहा ने 39 गेंदों का सामना करते हुए 54 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और एक सिक्स शामिल रहा. साहा को दीपक चाहर ने एमएस धोनी के हाथों कैच कराया. 14 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर दो विकेट पर 131 रन है. साई सुदर्शन 36 रन पर खेल रहे हैं.
In the air & @msdhoni does the rest! 👏 👏@deepak_chahar9 strikes 👍 👍@Wriddhipops departs but not before he had scored a fine half-century
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/2vTsqzx5rq
गुजरात टाइटन्स के 100 रन पूरे हो गए हैं और उसका एक विकेट गिरा है. ऋद्धिमान साहा अब अपने अर्धशतक के करीब है. साहा ने अबतक 35 गेंदों पर 48 रन बनाए हैं. वहीं साई सुदर्शन 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 11.4 ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 108 रन है.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता मिल गई है. शुभनमन गिल को एमएस धोनी ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर स्टम्प आउट कर दिया है. गिल ने सात चौकों की मदद से 20 गेंदों पर 39 रन बनाए. 7.2 ओवरों के बाद सीएसके का स्कोर एक विकेट पर 69 रन है.
छह ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात टाइटन्स का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन है. शुभमन गिल 36 और ऋद्धिमान साहा 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. गिल ने तीक्ष्णा के ओवर में तीन खूबसूरत चौके लगाए.
5 ओवर की पहली ही गेंद पर दीपक चाहर ने एक कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया. अगर दीपक चाहर ये कैच ले लेते तो गिल को पवेलियन लौटना पड़ता. पांच ओवरों की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 49 रन है. गिल ने चार चौके की मदद से 24 रन बनाए हैं. दूसरी ओर साहा ने दो चौके और एक सिक्स की मदद से 25 रन बनाए हैं.
दीपक चाहर ने कैच छोड़ने के बाद अपने अगले ओवर में 16 रन लुटा दिए. ये सभी रन ऋद्धिमान साहा के बल्ले से निकले. तीन ओवरों की समाप्ति गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 24 रन है.
.@gujarat_titans on the move! 👌 👌@Wriddhipops & @ShubmanGill are cutting loose! 👍 👍
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp #TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/g714MHngEw
दूसरे ओवर में तुषार देशपांडे की चौथी गेंद पर दीपक चाहर ने शुभमन गिल का आसान सा कैच टपका दिया है. यह कैच सीएसके को कहीं भारी ना पड़ जाए. दो ओवरों के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के आठ रन है. साहा चार और गिल चार रन पर खेल रहे हैं.
गुजरात टाइटन्स की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. सीएसके की ओर से पहला ओवर दीपक चाहर ने फेंका, जिसमें ऋद्धिमान साहा और शुभमन गिल ने 2-2 रन बनाए. एक ओवर के बाद गुजरात का स्कोर- 4/0.
HERE. WE. GO 🔥🔥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
It all comes down to the Ultimate Battle!
Who are you backing to win the #TATAIPL Final?
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#Final | #CSKvGT pic.twitter.com/FYTrsrSHYo
गुजरात टाइटन्स के सब्सटीट्यूट्स: जोशुआ लिटिल, केएस भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, आर. साई किशोर.
चेन्नई सुपर किंग्स के सब्सटीट्यूट्स: शिवम दुबे, मिचेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आकाश सिंह.
गुजरात टाइटन्स की प्लेइंग इलेवन: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी.
The Playing XIs for the #Final are here!
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #CSKvGT pic.twitter.com/iXaxOvOBaU
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा.
चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सीएसके और गुजरात दोनों ने ही अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है.
🚨 Toss Update 🚨
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Chennai Super Kings win the toss and elect to field first against Gujarat Titans.
Follow the match ▶️ https://t.co/WsYLvLrRhp#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/HYMcLKhfKy
फिलहाल आईपीएल की क्लोजिंग सेरेमनी चल रही है. रैपर किंग ने अपने परफॉर्मेंस से समां बांध दिया है. स्टेडियम में मौजूद हजारों फैन्स काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
A special start to a special occasion 🙌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
An electrifying performance by KING gets Ahmedabad going 🎶🎶#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/6FeRRLO4qw
अहमदाबाद में फिलहाल धूप खिली हुई है. पिछली रात से यहां बारिश भी नहीं हुई है, जो फैन्स के लिए अच्छी खबर है. लग रहा है कि टॉस अपने समय से यानी शाम 7 बजे होगा, वहीं मुकाबले के शाम 7.30 बजे से होने की संभावना दिख रही है.
Hello from the Narendra Modi Stadium, Ahmedabad 👋🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Gearing up for the #Final Showdown 🙌
Chennai Super Kings 🆚 Gujarat Titans
Are you ready? #TATAIPL | #CSKvGT | @ChennaiIPL | @gujarat_titans pic.twitter.com/VR3KyVZ4Rq
क्लिक करें- धोनी-हार्दिक की फाइनल प्लेइंग-11 में होंगे कितने बदलाव? जानिए कौन होगा बाहर
गुजरात या चेन्नई, कौन जीतेगा IPL 2023 की ट्रॉफी
One Final opportunity to come out on 🔝
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
One step away from glory 🏆
Inching closer to the #TATAIPL 2023 #Final ⏳#CSKvGT | @ChennaiIPL | @gujarat_titans pic.twitter.com/Y9xIQvGNkN
आईपीएल फाइनल से पहले महेंद्र सिंह धोनी की प्रैक्टिस का वीडियो सामने आया है.
Smash and Walk!🔥#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 @msdhoni pic.twitter.com/bRNoZwdrOI
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
चेन्नई की टीम आईपीएल 2023 के फाइनल के लिए प्रैक्टिस करने में जुटी है.
Singam pole strength - 💪#IPL2023Final #CSKvGT #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/CGGdc5Mtez
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 29, 2023
शुभमन गिल का ट्वीट, लिखा-आईपीएल फाइनल का टिकट संभालकर रखें.
A big thank you to our fans for your unwavering support despite rain. Please keep your physical tickets safe, as we'd see you tomorrow, i.e. May 29. Keep your spirit high so that we can also give our best! @gujarat_titans #AavaDe @IPL
— Shubman Gill (@ShubmanGill) May 28, 2023
जिन भी लोगों के पास आईपीएल फाइनल 2023 का टिकट है. वह स्टेडियम में जाने से पहले इन बातों का ध्यान रखें.
Ready to re-attend the #TATAIPL 2023 #Final today?
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
Here's everything you need to know about your Physical tickets 🎟️
Note - There will be no entry without physical tickets pic.twitter.com/B1ondsXvgP
आज भी अहमदाबाद में बारिश होती है, तो इस फाइनल मुकाबले का फैसला सुपर ओवर से भी होने की संभावना है. यदि ऐसा होता है, तो आईपीएल में दो साल बाद यह पहला सुपर ओवर होगा. आखिरी सुपर ओवर 25 अप्रैल 2021 को हुआ था, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को हराया था.
पढ़ें पूरी खबर: IPL फाइनल में होगा सुपर ओवर?
आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखा है श्लोक, जानें इसका हिंदी में मतलब
IPL फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है, ऐसे में इस मैच से पहले मौसम कैसा रहेगा
क्लिक करें: तेज हवा हवा के साथ बारिश की चेतावनी
कल मैच में क्या हुआ, पढ़ें पूरी रिपोर्ट: बारिश के चलते धुला चेन्नई Vs गुजरात IPL फाइनल
IPL Final 2023 Tickets Validity: क्या आईपीएल फाइनल का मुकाबला पुराने टिकट से देख पाएंगे, तो जवाब है हां. इससे संबंधी नियम आप यहां देख सकते हैं.
यहां क्लिक करें: टिकट संभालकर रखें, मैच देख पाएंगे, जाने लीजिए सारे रूल्स

आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले में आज चेन्नई सुपर किंग्स और पिछली बार की चैम्पियन गुजरात टाइटन्स आमने-सामने होंगी. आईपीएल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई फाइनल मुकाबला रिजर्व-डे में गया हो. पिछले 15 सीजन में जो फाइनल मुकाबले खेले गए, वो निर्धारित दिन में ही समाप्त हो गए.
क्लिक करें: IPL फाइनल का पहली बार रिजर्व-डे में होगा फैसला, चेन्नई-गुजरात के बीच जंग