IPL 2023 CSK vs GT Final Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 सीजन का खिताबी मुकाबला आज (29 मई) खेला जा रहा है. इस मैच में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटन्स (GT) आमने-सामने हैं. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.
धोनी अपनी कप्तानी में चेन्नई को पांचवां खिताब जिताने के इरादे से मैदान में उतरे हैं. जबकि हार्दिक के कंधों पर गुजरात को लगातार दूसरी बार खिताब जिताने की जिम्मेदारी है. इसी के चलते फाइनल की प्लेइंग-11 में यह दोनों ही कप्तान बगैर किसी बदलाव के अपने विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ ही मैदान में उतरे हैं.
फाइनल में ये है गुजरात-चेन्नई की प्लेइंग-11
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, अंबति रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्ष्णा.
गुजरात टाइटन्स: ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी.
चेन्नई ने पिछले ही मैच में गुजरात को पहली बार हराया
मौजूदा सीजन में गुजरात ने पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहते हुए क्वालिफाई किया था. जबकि चेन्नई टीम दूसरे नंबर पर रही थी. ऐसे में इन दोनों टीमों के बीच ही क्वालिफायर-1 मुकाबला खेला गया था. 23 मई को हुए इस मुकाबले में चेन्नई ने 15 रनों से जीत दर्ज की थी. गुजरात के खिलाफ चेन्नई की यह पहली जीत थी. आईपीएल में दोनों टीमों के बीच अब तक 4 मैच हुए, जिसमें गुजरात ने 3 और चेन्नई ने 1 मुकाबला जीता है.
चेन्नई और गुजरात के बीच हेड-टु-हेड
कुल मैच: 4
गुजरात जीती: 3
चेन्नई जीती: 1
He's been impressive with the ball this season for the @gujarat_titans 👌🏻👌🏻
— IndianPremierLeague (@IPL) May 29, 2023
In case you've heard only little about the left-arm pacer, get to know Ireland's Josh Little as he shows his funny side 😃#TATAIPL | #Final | #CSKvGT pic.twitter.com/Ntv8mgb4CO
ओपनर्स और गेंदबाजी है चेन्नई की बड़ी ताकत
चेन्नई सुपर किंग्स की सबसे बड़ी ताकत उनके ओपनर्स डेवॉन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ हैं. कॉन्वे 15 मैचों में 52.08 के एवरेज और 137.06 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बना चुके हैं. कॉन्वे को ऋतुराज का भी अच्छा साथ मिला है. उन्होंने 15 मैचों में 43.38 के एवरेज और 146.87 के स्ट्राइक रेट से 564 रन ठोके हैं. गेंदबाजी में श्रीलंकाई मथीशा पथिराना ने 11 मैचों में 17 विकेट झटक चुके हैं. मथीशा ने स्लॉग ओवर्स में शानदार गेंदबाजी की. वह महेंद्र सिंह धोनी की सबसे बड़ी खोज साबित हुए हैं.
चेन्नई की ओर से तुषार देशपांडे ने भी 15 मैचों में 21 विकेट लिए हैं, जो सर्वाधिक है. वहीं रवींद्र जडेजा ने 15 मैचों में 19 विकेट लिए और 175 रन भी बनाए हैं. तीक्ष्णा 12 मैच 11 विकेट, वहीं दीपक चाहर ने चाहर 9 मैचों में 12 विकेट लिए हैं. शुरुआत में चेन्नई का गेंदबाजी अटैक दीपक चाहर की इंजरी, बेन स्टोक्स के चोटिल होने से कमजोर माना जा रहा था. चेन्नई के बॉलिंग अटैक की आलोचना हो रही थी . लेकिन, धोनी की गाइडेंस से नए गेंदबाजों ने ही दम दिखा दिया. महेंद्र सिंह धोनी भी अपने बल्लेबाजी का जौहर आज दिखा सकते हैं.
गुजराती तेज गेंदबाजों में है दम, स्पिनर्स भी कमाल
गुजरात के लिए मोहम्मद शमी (28 विकेट), राशिद खान (27 विकेट) और मोहित शर्मा (24 विकेट) गुजरात के लिए एक्स फैक्टर रहे हैं. इन तीनों ने मिलकर 79 विकेट लिए हैं. ऐसे में ये तीनों ही धोनी एंड कंपनी को का खेल बिगाड़ सकते हैं. ये तीनों ही गुच्छों में विकेट लेते हैं. राशिद खान अपनी गेंदबाजी से क्या कर सकते हैं, ये बताने की जरूरत नहीं हैं. वहीं धोनी को शुभमन गिल के खिलाफ भी रणनीति बनानी होगी, जो टूर्नामेंट के 16 मैचों में 851 रन बना चुके हैं.