इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन गुरुवार को एक और रोमांचक मैच खेला गया. इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीमें आमने-सामने आईं, लेकिन मुकाबले में दिल्ली ने बाजी मारी. मैच में डीसी के स्पिनर कुलदीप यादव ने प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड अपने नाम किया.
मैच में कुलदीप यादव ने 3 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें सिर्फ 14 रन देकर बेहतरीन 4 विकेट हासिल किए. उन्होंने कोलकाता टीम के कप्तान श्रेयस अय्यर, बाबा इंद्रजीत, सुनील नरेन और धाकड़ बल्लेबाज आंद्रे रसेल को शिकार बनाया.
कुलदीप यादव ने अब तक 8 मैच में 17 विकेट अपने नाम किए और वह पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर काबिज हैं. जबकि उनके ही दोस्त और राजस्थान रॉयल्स (RR) के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल 8 मैच में 18 विकेट के साथ टॉप पर काबिज हैं. ऐसे में पर्पल कैप को लेकर दोनों के बीच कॉम्पिटिशन तगड़ा हो गया है.
'चहल मेरे बड़े भाई जैसा, उन्हें पर्पल कैप जीतना चाहिए'
इतना ही नहीं, बल्कि टीम इंडिया में एंट्री के लिए भी दोनों ही स्पिनर पूरा जोर लगा रहे हैं. इसी साल ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप भी होना है. ऐसे में हमें यह कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल (कुलचा) की जोड़ी टीम इंडिया में साथ में देखने को मिल सकती है. कोलकाता के खिलाफ मैच के बाद चहल से कॉम्पिटिशन के बारे में सवाल पूछा गया, तब कुलदीप ने कहा, 'मेरे और चहल के बीच कोई कॉम्पिटिशन नहीं है. उसने मुझे हमेशा ही मोटिवेट किया है.'
कुलदीप ने कहा, 'चहल मेरे बड़े भाई जैसे हैं. उन्होंने मेरा हमेशा साथ दिया है. जब मैं चोटिल था, तब भी साथ दिया. वह पिछले 4 सालों से बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं. यही वजह भी है कि मैं यह दिल से चाहता हूं कि चहल ही पर्पल कैप भी जीतें.'
रसेल और श्रेयस के विकेट पर भी प्रतिक्रिया दी
दिल्ली के स्टार स्पिनर ने कहा, 'शायद में जीवन में आगे बढ़ते हुए मानसिक तौर पर मजबूत हो गया हूं. मैं अब किसी चीज से नहीं डरता. असफलता से भी नहीं. मैच में आंद्रे रसेल की विकेट मुझे सबसे शानदार लगी, क्योंकि मैंने अपने कोण में बदलाव करके उन्हें फंसाया था. जब दो बॉल पर कोई रन नहीं आए, तो मैं समझ गया था कि वह कदमों का इस्तेमाल करेंगे. आईपीएल करियर का यह सीजन मेरे लिए बेस्ट है. मैं सिर्फ एंजॉय कर रहा हूं. मुझे लगा था कि श्रेयस के बैट से बॉल लगी है, पर ऋषभ पंत ने कैच छोड़ दिया है. जब पंत ने अपील की, तब मुझे भी लगा कि उन्होंने कैच लपक लिया है. यह विकेट पंत के ही नाम होना चाहिए.'
दिल्ली ने कोलकाता को 4 विकेट से शिकस्त दी
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 9 विकेट पर 146 रन बनाए थे. टीम के लिए नीतीश राणा ने 34 बॉल पर 57 रन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने 37 बॉल पर 42 रन बनाए. जबकि दिल्ली के स्पिनर कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 19 ओवरों में ही 6 विकेट गंवाकर 150 रन बनाते हुए 4 विकेट से मैच अपने नाम कर लिया. ओपनर डेविड वॉर्नर ने 26 बॉल पर 42 रन बनाए.