scorecardresearch
 

IPL 2022: डु प्लेसिस ने लिया ऐसा DRS, फैन्स बोले- इन पर पूरे सीजन का बैन लगाओ

कोलकाता के खिलाफ मैच में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने अपना मजाक बनवा लिया. वे क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब DRS लेकर ट्रोलर्स का शिकार हो गए...

Advertisement
X
Faf du Plessis makes terrible DRS call (Twitter)
Faf du Plessis makes terrible DRS call (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IPL 2022 में बेंगलुरु टीम की पहली जीत
  • कोलकाता को 3 विकेट से करारी शिकस्त दी

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में रॉयल चेलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपना जीत का खाता खोल लिया है. आरसीबी ने बुधवार को खेले गए अपने दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 3 विकेट से हराया. मैच लो स्कोरिंग के साथ-साथ काफी रोमांचक भी रहा. आखिर में दिनेश कार्तिक ने छक्का और चौका लगाकर फंसा हुआ मैच आसानी से जिता दिया.

इसी मैच में बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने सबसे सामने अपना मजाक बनवा लिया. उन्होंने यह मजाक क्रिकेट इतिहास का सबसे खराब रिव्यू (DRS) लेकर बनवाया है. फाफ डु प्लेसिस के इस फैसले का सोशल मीडिया पर जमकर मजाक बन रहा है. एक यूजर ने कहा कि इन पर पूरे सीजन के लिए बैन लगा देना चाहिए.

फाफ डु प्लेसिस ने लिया सबसे खराब DRS

दरअसल, यह वाकया कोलकाता की पारी के दौरान 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर हुआ. यह ओवर तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने किया था और कोलकाता टीम की आखिरी जोड़ी क्रीज पर थी. ओवर की आखिरी बॉल वरुण चक्रवर्ती ने अच्छी तरह से डिफेंस की थी. बॉल बैट के बीच में लगी थी, लेकिन हर्षल को लगा कि बॉल पहले पैड पर लगी है. उन्होंने अपील की, जिसे अंपायर ने नकार दिया. इस पर डु प्लेसिस ने DRS ले लिया.

Advertisement

रिव्यू की अपील पर थर्ड अंपायर ने रिप्ले में देखा कि बॉल पैड के आसपास भी नहीं थी. वह बैट के बीच में लगी थी. इस तरह थर्ड अंपायर ने भी बैटर वरुण को नॉटआउट करार दिया. इसके बाद रिव्यू की फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी और फैन्स आरसीबी टीम और डु प्लेसिस को जमकर ट्रोल कर रहे. 

डु प्लेसिस पिता के पैसे की तरह DRS यूज कर रहा

एक यूजर ने लिखा- इस DRS को लेने के बाद फाफ डु प्लेसिस पर पूरे सीजन के लिए बैन लगाना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा- सिराज ने फाफ को भी DRS की बीमारी फैला दी है. अब उसे जल्द ही क्वारंटीन कर देना चाहिए, वरना यह बीमारी टीम के बाकी सभी लोगों में फैल जाएगी. वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- आरसीबी DRS का ऐसे इस्तेमाल कर रही है, जैसे मैं अपने पिता के पैसे इस्तेमाल करता हूं.

सीजन में पहला मैच जीती आरसीबी टीम

मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता टीम 128 रन पर ही सिमट गई थी. जवाब में RCB ने 19.2 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 132 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया. इस सीजन में आरसीबी की यह दो मैच में पहली जीत है. मैच में शेरफेन रदरफोर्ड ने 28 और शाहबाज अहमद ने 27 रन बनाए. कोलकाता के टिम साउदी ने 3 और उमेश यादव ने 2 विकेट हासिल किए.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement