scorecardresearch
 

David Warner IPL 2022: आ गए डेविड वॉर्नर, DC से जुड़कर बोले- रील्स बनाने के लिए प्लेयर्स ढूंढ रहा हूं

इंडियन प्रीमियर लीग में डेविड वॉर्नर की एंट्री हो गई है. पाकिस्तान में सीरीज खत्म करने के बाद डेविड वॉर्नर रविवार को अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े.

Advertisement
X
David Warner
David Warner
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मुंबई पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर
  • अब दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं वॉर्नर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत हुए एक हफ्ता हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को शनिवार को ही गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच अब ऋषभ पंत की टीम के लिए बेहतरीन खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर डेविड वॉर्नर (David Warner) टीम के साथ मुंबई में जुड़ गए हैं. 

ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम अभी तक पाकिस्तान (Pakistan) में थी, जहां वह टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेल रही थी. यहां पर ही ऑस्ट्रेलिया के कई प्लेयर्स थे, जो अब इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीम से जुड़ रहे हैं. डेविड वॉर्नर के होटल पहुंचने पर दिल्ली कैपिटल्स ने तस्वीर पोस्ट की. 

Delhi Capitals

दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा कि बस आपका ही इंतज़ार था डेविड भाई. जिसपर डेविड वॉर्नर ने खुद भी मज़ेदार कमेंट किया. वॉर्नर ने लिखा कि मैं वापस आकर खुश हूं और पूरी तरह से तैयार हूं. मुझे रील्स बनाने के लिए कुछ सुझाव चाहिए और शायद कुछ खिलाड़ियों की भी ज़रूरत पड़े. 

आपको बता दें कि पिछले आईपीएल तक डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थे. लेकिन मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में उसे जीत मिली है जबकि दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है. 

अगर डेविड वॉर्नर की बात करें तो वह आईपीएल-टी-20 के बेहतरीन प्लेयर माने जाते हैं. आईपीएल में कुल 150 मैच में डेविड वॉर्नर के 5449 रन हैं. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 का आईपीएल जीता था. खेल से इतर डेविड वॉर्नर अपनी इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी भारत में फेमस हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement