
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 की शुरुआत हुए एक हफ्ता हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम को शनिवार को ही गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच अब ऋषभ पंत की टीम के लिए बेहतरीन खबर आई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार प्लेयर डेविड वॉर्नर (David Warner) टीम के साथ मुंबई में जुड़ गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया (Australia) की टीम अभी तक पाकिस्तान (Pakistan) में थी, जहां वह टेस्ट और वनडे सीरीज़ खेल रही थी. यहां पर ही ऑस्ट्रेलिया के कई प्लेयर्स थे, जो अब इंडियन प्रीमियर लीग में अपनी-अपनी टीम से जुड़ रहे हैं. डेविड वॉर्नर के होटल पहुंचने पर दिल्ली कैपिटल्स ने तस्वीर पोस्ट की.

दिल्ली कैपिटल्स ने लिखा कि बस आपका ही इंतज़ार था डेविड भाई. जिसपर डेविड वॉर्नर ने खुद भी मज़ेदार कमेंट किया. वॉर्नर ने लिखा कि मैं वापस आकर खुश हूं और पूरी तरह से तैयार हूं. मुझे रील्स बनाने के लिए कुछ सुझाव चाहिए और शायद कुछ खिलाड़ियों की भी ज़रूरत पड़े.
आपको बता दें कि पिछले आईपीएल तक डेविड वॉर्नर सनराइजर्स हैदराबाद के साथ थे. लेकिन मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने डेविड वॉर्नर को 6.25 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में उसे जीत मिली है जबकि दूसरे में हार का सामना करना पड़ा है.
अगर डेविड वॉर्नर की बात करें तो वह आईपीएल-टी-20 के बेहतरीन प्लेयर माने जाते हैं. आईपीएल में कुल 150 मैच में डेविड वॉर्नर के 5449 रन हैं. डेविड वॉर्नर की कप्तानी में ही सनराइजर्स हैदराबाद ने 2016 का आईपीएल जीता था. खेल से इतर डेविड वॉर्नर अपनी इंस्टाग्राम रील्स के लिए भी भारत में फेमस हैं.