scorecardresearch
 

Andre Russell IPL 2022: आंद्रे रसेल ने अपने ही देश के गेंदबाज को धोया, जेसन होल्डर को जमकर लूटा

लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 75 रन से करारी शिकस्त दी. आंद्रे रसेल ने आतिशी पारी खेलते हुए19 बॉल पर 45 रन बनाए...

Advertisement
X
Andre Russell (@IPL)
Andre Russell (@IPL)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लखनऊ ने कोलकाता टीम को दी करारी शिकस्त
  • आंद्रे रसेल ने होल्डर के ओवर में 25 रन बनाए

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में शनिवार को आंद्रे रसेल की बैटिंग का तूफान देखने को मिला. कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के इस आक्रामक बल्लेबाज ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेली. हालांकि वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके. 

आंद्रे रसेल ने सबसे ज्यादा बल्ला अपने ही देश वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर के खिलाफ चलाया. रसेल ने होल्डर के ओवर में आतिशी पारी खेलते हुए 25 रन जड़ दिए. इस ओवर में आंद्रे रसेल ने तीन छक्के और एक चौका जमाया. रसेल को तेज गेंदबाज आवेश खान ने पवेलियन भेजा.

होल्डर के ओवर में बेकाबू हुए रसेल

दरअसल, मैच में 177 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी कोलकाता टीम 25 रन पर ही 4 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में आंद्रे रसेल क्रीज पर आए और उन पर बड़ी जिम्मेदारी थी. रसेल ने शुरुआत में संभलकर खेला, लेकिन जैसे ही पारी का 9वां लेकर जेसन होल्डर आए, तो रसेल काबू से बाहर हो गए. रसेल नेट्स में कई बार होल्डर को खेल चुके थे. ऐसे में वह उनकी गेंदबाजी से वाकिफ थे.

Advertisement

होल्डर की पहली बॉल पर रिंकू सिंह ने सिंगल रन लिया. स्ट्राइक पर आते ही आंद्रे रसेल ने लगातार 2 लंबे छक्के जमाए. फिर डबल रन लिए और अगली ही बॉल पर फिर छक्का जमा दिया. आखिरी बॉल चौका जड़ते हुए रसेल ने होल्डर के ओवर में कुल 25 रन निकाल लिए.

लखनऊ ने कोलकाता को 75 रन से हराया

मैच में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए लखनऊ टीम ने 7 विकेट पर 176 रन बनाए. टीम के लिए क्विंटन डिकॉक ने 29 बॉल पर 50 रनों की पारी खेली. दीपक हुड्डा ने 27 बॉल पर 41 रन बनाए. जवाब में कोलकाता टीम 14.3 ओवर में ही 101 रन पर सिमट गई और 75 रन से मैच गंवा दिया. आंद्रे रसेल ने 19 बॉल पर 45 रन बनाए. मैच में आवेश खान और जेसन होल्डर ने 3-3 अहम विकेट झटके. आवेश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

Advertisement
Advertisement