इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का मुकाबला हुआ. लखनऊ ने इस मैच में पहले बैटिंग की और पारी की शुरुआत होते ही टीम को सबसे बड़ा झटका लग गया. कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) बिना कोई गेंद खेले हुए जीरो रन पर ही रनआउट हो गए.
पहले ओवर की पांचवीं बॉल पर जब क्विंटन डि कॉक ने बॉल को हल्का-सा पुश किया और दौड़ने की कोशिश की. तब केएल राहुल भी दौड़ पड़े, लेकिन शॉर्ट एक्स्ट्रा-कवर पर खड़े कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने बॉल पकड़कर रॉकेट थ्रो मारा जो सीधा मिडिल स्टम्प पर लगा. मैच शुरू होने के बाद केएल राहुल सिर्फ 4 मिनट ही क्रीज़ पर टिक पाए.
क्लिक कर देखें वीडियो
केएल राहुल क्रीज़ से काफी पीछे रह गए और बिना कोई बॉल खेले हुए आउट हो गए. केएल राहुल के इस विकेट को डायमंड डक कहा जाएगा, क्योंकि उन्होंने कोई भी बॉल नहीं खेली और ना ही कोई रन बनाया.
लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का ये इस सीजन में तीसरा जीरो है. इससे पहले इस सीजन में केएल राहुल गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ भी खाता नहीं खोल पाए थे. हालांकि, तीन ज़ीरो के बावजूद केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर हैं.
आईपीएल 2022 में केएल राहुल 11 मैच में 451 रन बना चुके हैं, इस दौरान उनकी औसत 50 से ज्यादा की रही है. केएल राहुल अभी तक इस सीजन में 2 शतक और 2 ही अर्धशतक जड़ चुके हैं. इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में केएल राहुल दूसरे नंबर पर चल रहे हैं, नंबर एक पर जोस बटलर हैं जो अभी तक 600 से अधिक रन बना चुके हैं.