कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को प्लेऑफ की दौड़ के बीच एक बड़ा झटका लगा है. टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी और कोलकाता नाइट राइडर्स के ओपनर अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से बाहर हो गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, चोट की वजह से अजिंक्य रहाणे को बाहर होना पड़ा है. हालांकि संकट ये है कि ये चोट गंभीर है, ऐसे में इंग्लैंड दौरे तक इसका असर पड़ सकता है.
जानकारी के मुताबिक, अजिंक्य रहाणे को आईपीएल के दौरान ही चोट लगी है. यह ग्रेड-3 हैमस्ट्रिंग एंजरी है. ऐसे में अजिंक्य रहाणे को 3-4 महीने तक मैदान से बाहर रहना पड़ सकता है, इसलिए उनका इंग्लैंड दौरे पर शामिल किया जाना मुश्किल है.
अजिंक्य रहाणे पहले ही भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं. खराब फॉर्म की वजह से उन्हें श्रीलंका के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज़ से बाहर कर दिया गया था. ऐसे में उम्मीद थी कि इंग्लैंड दौरे पर अनुभव के मद्देनज़र उन्हें तरजीह दी जाएगी, लेकिन अब ऐसा होता मुश्किल दिख रहा है.
आपको बता दें कि आईपीएल 2022 का आखिरी लीग मैच 22 मई को खेला जाना है, इसी दिन भारतीय सेलेक्टर्स टीम का चयन कर सकते हैं. इस दौरान साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज़ के लिए टीम चुनी जाएगी. साथ ही इंग्लैंड दौरे के लिए भी टीम का ऐलान हो सकता है.
भारत को इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच खेलना है, जो पिछले साल की सीरीज़ का बचा हुआ ही एक मैच है. भारत को इंग्लैंड में तीन टी-20, तीन वनडे मैच भी खेलने हैं. इंग्लैंड में इस वक्त काउंटी क्रिकेट खेला जा रहा है, जहां चेतेश्वर पुजारा का जलवा देखने को मिल रहा है.
माना जा रहा है कि चेतेश्वर पुजारा की टेस्ट टीम में वापसी हो सकती है. उन्हें भी श्रीलंका सीरीज़ के दौरान बाहर किया गया था. श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी जैसे युवाओं को अब तरजीह दी जा रही है. लेकिन इंग्लैंड में होने वाला एक टेस्ट मैच क्योंकि सीरीज़ का डिसाइडर होगा, इस वजह से यहां पर टीम इंडिया कोई रिस्क नहीं लेना चाहती है.