इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 का फाइनल मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों टीमें आमने-सामने होंगी. धोनी की टीम चौथी बार खिताब जीतने की कोशिश करेगी. वहीं, कोलकाता की टीम तीसरी बार चमचमाती ट्रॉफी को उठाना चाहेगी. आईपीएल में दोनों के बीच अब तक 24 मुकाबले हो चुके हैं. चेन्नई ने 16 में बाजी मारी, जबकि केकेआर को 8 में जीत मिली. पिछले 5 मैचों की बात करें तो भी चेन्नई का पलड़ा भारी है. उसने 4 बार कोलकाता को शिकस्त दी है. इस पर दुबई से देखें ये खास पेशकश.