scorecardresearch
 
Advertisement

MI vs KKR: मुंबई और कोलकाता की आज दूसरी भ‍िड़ंत, कौन जीतेगा ये जंग?

MI vs KKR: मुंबई और कोलकाता की आज दूसरी भ‍िड़ंत, कौन जीतेगा ये जंग?

IPL 2020 के 32वें मुकाबले में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस (MI) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीमें टकराने जा रही हैं. IPL रिकॉर्ड की बात करें, तो मुंबई इंडियंस और कोलकाता नाइट राइडर्स अब तक 26 बार (2008-2020) मैदान में आमने-सामने हो चुकी हैं. ज‍िसमें से मुंबई ने 20, जबकि कोलकाता ने 6 में जीत दर्ज की है. क्या हो सकता है मैच का रुख और क‍िस पर है जीत का दारोमदार, ये जानने के ल‍िए देख‍िए आज का खेल शुरू व‍िक्रांत गुप्ता और मदन लाल के साथ.

Advertisement
Advertisement