scorecardresearch
 
Advertisement

DC vs RR Score Updates, IPL 2020: दिल्ली ने राजस्थान को 13 रन से हराया

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 अक्टूबर 2020, 11:20 PM IST

आईपीएल सीजन 13 के 30वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को हरा दिया है. इसी के साथ दिल्ली प्वाइंट टेबल में 12 अंकों के साथ नंबर एक पर पहुंच गई है.

DC vs RR Live Cricket Score, IPL 2020 DC vs RR Live Cricket Score, IPL 2020
11:18 PM (5 वर्ष पहले)

आखिरी के 5 ओवर में बने सिर्फ 25 रन

Posted by :- Ajit Tiwari

आखिरी के 5 ओवर में दिल्ली की कसी हुई गेंदबाजी के कारण राजस्थान की टीम 25 रन ही बना सकी और 3 विकेट भी गंवाए.

11:11 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की जीत

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली कैपिटल्स ने घातक गेंदबाजी और अय्यर व धवन की शानदार बल्लेबाजी की मदद से राजस्थान को 13 रनों से हरा दिया है. सालामी बल्लेबाज शिखर धवन (57) और कप्तान श्रेयस अय्यर (53) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 161 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जवाब में राजस्थान की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन ही बना सकी.

11:02 PM (5 वर्ष पहले)

आर्चर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

19वें ओवर में रबाडा ने जोफ्रा आर्चर को अपना शिकार बनाया. आर्चर 1 रन बनाकर आउट हो गए.

10:58 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 137/6 है. यहां से राजस्थान को 12 गंदों में 25 रनों की जरूरत है.
राहुल तेवतिया और जोफ्रा आर्चर क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
10:54 PM (5 वर्ष पहले)

उथप्पा आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 18वें ओवर में नोर्तजे ने एक बार फिर टीम को सफलता दिलाई. उन्होंने सेट हो चुके उथप्पा को 32 रन के निजी स्कोर पर चलता किया.

10:51 PM (5 वर्ष पहले)

17 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 133/5 है.
राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद हैं.

10:35 PM (5 वर्ष पहले)

जीत से 47 रन दूर राजस्थान

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 115/5 है. यहां से राजस्थान को 36 गेंदों में 47 रनों की जरूरत है.
राहुल तेवतिया और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद हैं.

10:33 PM (5 वर्ष पहले)

रियान पराग आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

रॉबिन उथप्पा की कॉल पर रन के लिए दौड़े रियान पराग रन आउट हो गए. वो सिर्फ एक रन बना सके.

10:28 PM (5 वर्ष पहले)

13 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 110/4 है.
रियान पराग और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद हैं.

Advertisement
10:24 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 99/4 है.
रियान पराग और रॉबिन उथप्पा क्रीज पर मौजूद हैं.

10:24 PM (5 वर्ष पहले)

सैमसन क्लीन बोल्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 12वें ओवर में अक्षर पटेल ने बड़ी मछली फंसाई और उन्होंने संजू सैमसन को अपना शिकार बनाया. संजू ने 18 गेंदों में 25 रन बनाए.

10:23 PM (5 वर्ष पहले)

11 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

11 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 95/3 है. रॉबिन उथप्पा और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.

10:14 PM (5 वर्ष पहले)

स्टोक्स आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के 11वें ओवर में आक्रमक दिख रहे बेन स्टोक्स को तुषार देशपांडे ने अपना पहला शिकार बनाया. स्टोक्स ने 35 गेंदों में 41 रन बनाए.

10:05 PM (5 वर्ष पहले)

8 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

8 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 67/2 है. बेन स्टोक्स और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.

Advertisement
9:56 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान के 50 रन पूरे

Posted by :- Ajit Tiwari

6 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 50/2 है. बेन स्टोक्स और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.

9:44 PM (5 वर्ष पहले)

4 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

4 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 40/2 है.

बेन स्टोक्स और संजू सैमसन क्रीज पर हैं.

9:44 PM (5 वर्ष पहले)

स्मिथ आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के चौथे ओवर में अश्विन ने कप्तान स्मिथ को चलता किया. स्मिथ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

9:42 PM (5 वर्ष पहले)

बटलर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के तीसरे ओवर में एनरिक नोर्तजे ने घातक गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस ओवर में 156 और 155 की रफ्तार से गेंद की. इसी ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने बटलर को क्लीन बोल्ड कर दिया. बटलर 9 गेंदों में 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

9:40 PM (5 वर्ष पहले)

शानदार शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान की ओपनिंग जोड़ी ने तूफानी शुरुआत की है. बेन स्टोक्स और जोस बटलर ने पहले ओवर से ही गेंदबाजों पर आक्रमण शुरू कर दिया.

Advertisement
9:35 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान की अच्छी शुरुआत

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान ने बेहतरीन शुरुआत की है.
2 ओवर के खेल के बाद राजस्थान का स्कोर 21/0 है.
बेन स्टोक्स और जोस बटलर क्रीज पर हैं.

9:13 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान को 162 का टारगेट

Posted by :- Ajit Tiwari

20 ओवर मे दिल्ली ने 7 विकेट खोकर 161 रन बनाए हैं. दिल्ली की तरफ से धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई. जोफ्रा आर्चर ने घातक गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट झटके. वहीं, अलावा उनादकट ने आखिरी ओवर में दो विकेट झटके. उनके  कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल को 1-1 विकेट मिला.

9:11 PM (5 वर्ष पहले)

आखिरी ओवर में दो विकेट

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी के आखिरी ओवर में उनादकट ने एलेक्स कैरी को चलता किया. कैरी 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पारी की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल भी 7 रन बनाकर आउट हो गए.

9:07 PM (5 वर्ष पहले)

स्टोइनिस आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

मार्कस स्टोइनिस इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाए और 19 गेंदों में 18 रन बनाकर आर्चर के शिकार हुए.

9:01 PM (5 वर्ष पहले)

18 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

18 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 148/4 है.
एलेक्स कैरी (11 रन) और मार्कस स्टोइनिस (16 रन) क्रीज पर हैं.

Advertisement
8:51 PM (5 वर्ष पहले)

अय्यर आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

श्रेयस अय्यर 43 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हो गए. कार्तिक त्यागी ने उन्हें अपना शिकार बनाया.
16 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 132/4 है.
 

8:46 PM (5 वर्ष पहले)

15 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

शुरुआत में ही दो विकेट गिर जाने के बाद मैदान पर आए कप्तान अय्यर ने धीमी शुरुआत की, लेकिन सेट होने के बाद बड़े शॉट भी खेलना शुरू कर दिया है. श्रेयस अय्यर ने 40 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया है.
15 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 129/3 है.
श्रेयस अय्यर (52 रन) और मार्कस स्टोइनिस (10 रन) क्रीज पर हैं.
 

8:38 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली का शतक

Posted by :- Ajit Tiwari

14 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 112/3 है.
श्रेयस अय्यर (37 रन) और मार्कस स्टोइनिस (8 रन) क्रीज पर हैं.
 

8:31 PM (5 वर्ष पहले)

12 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

12 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 97/3 है.
श्रेयस अय्यर (30 रन) और मार्कस स्टोइनिस (1 रन) क्रीज पर हैं.

8:29 PM (5 वर्ष पहले)

धवन आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

शिखर धवन 57 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें श्रेयस गोपाल ने अपना शिकार बनाया.

Advertisement
8:25 PM (5 वर्ष पहले)

धवन का अर्धशतक

Posted by :- Ajit Tiwari

शिखर धवन ने तूफानी अर्धशतक पूरा कर लिया है. उन्होंने 30 गेंदों में 50 रन पूरे किए. यह उनके करियर का 39वां अर्धशतक है.

8:22 PM (5 वर्ष पहले)

धवन-अय्यर ने संभाला

Posted by :- Ajit Tiwari

10 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 79/2 है.
श्रेयस अय्यर (27 रन) और शिखर धवन (44 रन) क्रीज पर हैं.

8:15 PM (5 वर्ष पहले)

9 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

9 ओवर के खेल के बाद दिल्ली का स्कोर 68/2 है.
श्रेयस अय्यर (19 रन) और शिखर धवन (42 रन) क्रीज पर हैं.

8:07 PM (5 वर्ष पहले)

7 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

शिखर धवन लय में दिख रहे हैं.
7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 52/2 है.
श्रेयस अय्यर (13 रन) और शिखर धवन (32 रन) क्रीज पर हैं.

7:58 PM (5 वर्ष पहले)

5 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

शुरुआती झटके और धीमी शुरुआत के बाद धवन व अय्यर ने दिल्ली को संभाला है.
5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 33/2 है.
श्रेयस अय्यर और शिखर धवन क्रीज पर हैं.
 

Advertisement
7:47 PM (5 वर्ष पहले)

3 ओवर के बाद स्कोर

Posted by :- Ajit Tiwari

3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 12/2 है.
श्रेयस अय्यर और शिखर धवन क्रीज पर हैं.

7:46 PM (5 वर्ष पहले)

रहाणे आउट

Posted by :- Ajit Tiwari

जोफ्रा आर्चर ने दिल्ली की शुरुआत खराब कर दी है. पहली गेंद पर पृथ्वी को बोल्ड करने के बाद पारी के तीसरे ओवर में अजिंक्य रहाणे को भी चलता किया. रहाणे 9 गेंदों में 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.

7:37 PM (5 वर्ष पहले)

पहला ओवर

Posted by :- Ajit Tiwari

1 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 3/1 है.
अजिंक्य रहाणे और शिखर धवन क्रीज पर हैं.

7:32 PM (5 वर्ष पहले)

पृथ्वी बोल्ड

Posted by :- Ajit Tiwari

पारी की पहली गेंद पर ही दिल्ली को बड़ा झटका लगा और पृथ्वी शॉ बिना खाता खोले आउट हो गए. जोफ्रा आर्चर ने उन्हें पहली गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया.

7:18 PM (5 वर्ष पहले)

दोनों टीमें

Posted by :- Ajit Tiwari
Advertisement
7:18 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम
बेन स्टोक्स
स्टीव स्मिथ (कप्तान)
जोस बटलर
संजू सैमसन
रॉबिन उथप्पा
रियान पराग
राहुल तेवतिया
जोफ्रा आर्चर
श्रेयस गोपाल
जयदेव उनादकट 
कार्तिक त्यागी

7:16 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली की प्लेइंग इलेवन

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम
पृथ्वी शॉ
शिखर धवन
अजिंक्य रहाणे
श्रेयस अय्यर (कप्तान)
मार्कस स्टोइनिस
रविचंद्रन अश्विन
एलेक्स कैरी 
अक्षर पटेल 
कैगिसो रबाडा
तुषार देशपांडे
एनरिक नोर्तजे

7:08 PM (5 वर्ष पहले)

कैपिटल्स ने जीता टॉस

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. यानी राजस्थान रॉयल्स (RR) को पहले फील्डिंग करनी होगी.

5:37 PM (5 वर्ष पहले)

पंत की चोट परेशानी का कारण

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली के बल्लेबाजी विभाग में शिखर धवन की फॉर्म में वापसी सकारात्मक संकेत हैं. पृथ्वी शॉ और अय्यर पहले ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के कारण दिल्ली को पिछले मैच में शिमरॉन हेटमेयर को बाहर करके एलेक्स कैरी को अंतिम एकादश में शामिल करना पड़ा था. लय में चल रहे पंत के बाहर होने से दिल्ली को बड़ा झटका लगा था. आज के मैच में देखना होगा कि पंत खेल पाते हैं या नहीं. हालांकि, बताया जा रहा है कि पंत को गंभीर चोट है और वो करीब दो हफ्ते तक मैदान से दूर रह सकते हैं.

5:35 PM (5 वर्ष पहले)

हार भुलाना चाहेगी दिल्ली

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली को अपने पिछले मैच में मुंबई से हार का सामना करना पड़ा था. श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम उस हार को भुलाकर फिर से अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी.

दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाज है और कैगिसो रबाडा की अगुवाई में उसकी गेंदबाजी भी मजबूत है. रबाडा ने अब तक 17 विकेट लिए हैं. उन्हें हमवतन दक्षिण अफ्रीकी एनरकच नोर्तजे और हर्षल पटेल का अच्छा सहयोग मिला है. रविचंद्रन अश्विन ने भी अक्षर पटेल के साथ मिलकर अच्छी गेंदबाजी की है.

Advertisement
5:33 PM (5 वर्ष पहले)

तेवतिया बन सकते हैं मैच विनर

Posted by :- Ajit Tiwari

जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 44 गेंदों पर 70 रन बनाए लेकिन वह पिछले दो मैचों में अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. अगर राहुल तेवतिया अच्छा प्रदर्शन नहीं करते तो रॉयल्स की स्थिति और नाजुक होती. किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के जड़ने वाले तेवतिया ने सनराइजर्स के खिलाफ पिछले मैच में 28 गेंदों पर नाबाद 45 रन बनाए थे.

5:33 PM (5 वर्ष पहले)

सैमसन पर नजरें

Posted by :- Ajit Tiwari

स्टोक्स जहां रॉयल्स के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं, वहीं टीम शीर्ष क्रम की असफलता से भी पार पानी चाहेगी. शीर्ष क्रम की नाकामी के कारण निचले क्रम के बल्लेबाजों पर दबाव बन रहा है. कप्तान स्मिथ और संजू सैमसन ने पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन इसके बाद उनका बल्ला कुंद पड़ा है.

5:32 PM (5 वर्ष पहले)

क्या कहते हैं आंकड़े...?

Posted by :- Ajit Tiwari

आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 21 मुकाबले (2008-2019) हो चुके हैं. राजस्थान ने 11, जबकि दिल्ली ने 10 में जीत हासिल की है. वहीं, वर्तमान प्रदर्शन की बात करें तो प्वाइंट टेबल में दिल्ली दूसरे स्थान पर है, जबकि राजस्थान सातवें पायदान पर है. 

5:30 PM (5 वर्ष पहले)

बेन स्टोक्स कर सकते हैं कमाल

Posted by :- Ajit Tiwari

आज के हाई वोल्टेज मुकाबले में बेन स्टोक्स की वापसी से मजबूत बनी राजस्थान रॉयल्स की टीम नाकामी से उबरकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछली हार का बदला चुकता करने की कोशिश करेगी. दुबई में यह मुकाबला शाम 7.30 बजे शुरू होगा.

दिल्ली ने पिछले हफ्ते राजस्थान रॉयल्स को 46 रनों से हराया था. स्टीव स्मिथ की अगुवाई वाली रॉयल्स की टीम उससे सबक लेकर इस मैच में कड़ी चुनौती पेश करेगी. जब दोनों टीमें पिछली बार एक-दूसरे से भिड़ी थीं, तो रॉयल्स की टीम में स्टोक्स नहीं थे. 

कप्तान स्मिथ ने कहा, ‘स्टोक्स की वापसी से हमारी टीम में अच्छा संतुलन पैदा हो गया है. उन्होंने केवल एक ओवर किया क्योंकि वह अभी लॉकडाउन से बाहर निकले हैं और लय में लौटने की कोशिश कर रहा हैं.’

5:24 PM (5 वर्ष पहले)

राजस्थान के धुरंधर

Posted by :- Ajit Tiwari

राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम- जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रियान पराग, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण एरॉन, टॉम कुरेन, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर.

Advertisement
5:24 PM (5 वर्ष पहले)

दिल्ली का खेमा

Posted by :- Ajit Tiwari

दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम - श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमायर, कागिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नोर्तजे, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव.

Advertisement
Advertisement