कतर में खेले जा रहे फीफा विश्व कप 2022 में ग्रुप-स्टेज के मुकाबलों का समापन हो चुका है. ग्रुप-स्टेज के खात्मे के बाद 16 टीमों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, वहीं बाकी 16 टीमों को अपना बोरिया-बिस्तर पैक करना पड़ना. फ्रांस प्री-क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम थी. फिर ब्राजील, पुर्तगाल और अर्जेंटीना जैसी टीमों ने भी फ्रांस के नक्शेकदम पर चलते हुए सुपर-16 राउंड में जगह बनाई.
जिन 16 टीमों ने प्री-क्वार्टर फाइनल स्टेज में जगह बनाई है उसमें फ्रांस, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, सेनेगल, यूएसए, इंग्लैंड, अर्जेंटीना, पोलैंड, स्विट्जरलैंड, क्रोएशिया, जापान, मोरक्को, स्पेन, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है. चार बार की चैम्पियन जर्मनी और वर्ल्ड नंबर-2 बेल्जियम जैसी टीमें सुपर-16 में जगह नहीं बना पाई.
Group stage complete ✅
— FIFA World Cup (@FIFAWorldCup) December 2, 2022
It's a straight road to the #Qatar2022 Final for these 16 teams!#FIFAWorldCup
प्री-क्वार्टफाइनल मुकाबले का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
3 दिसंबर नीदरलैंड बनाम यूएसए (रात 8.30 बजे)
4 दिसंबर अर्जेंटीना बनाम ऑस्ट्रेलिया, (रात 12.30 बजे)
4 दिसंबर फ्रांस बनाम पोलैंड, (रात 8.30 बजे)
5 दिसंबर इंग्लैंड बनाम सेनेगल, (रात 12.30 बजे)
5 दिसंबर जापान बनाम क्रोएशिया, (रात 8.30 बजे)
6 दिसंबर ब्राजील बनाम साउथ कोरिया, (रात 12.30 बजे)
6 दिसंबर मोरक्को बनाम स्पेन, (रात 8.30 बजे)
7 दिसंबर पुर्तगाल बनाम स्विट्जरलैंड, (रात 12.30 बजे)
एशिया से तीन टीमें नॉकआउट में
टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार एशियन (एएफसी) से तीन टीमों ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. इन तीन टीमों में जापान, साउथ कोरिया और ऑस्ट्रेलिया का नाम शामिल है. यूएसए ने भी चौंकाते हुए नॉकआउट राउंड में जगह बनाई है. सऊदी अरब ने ग्रुप स्टेज में विश्व कप का सबसे बड़ा उलटफेर किया और अपने शुरुआती मैच में लियोनेल मेसी की अर्जेंटीना को धूल चटाई. इसके बावजूद सऊदी अरब अगले राउंड में नहीं पहुंच पाया क्योंकि उसने लगातार दो मुकाबले गंवाए.
फाइनल में ही हो पाएगी मेसी-रोनाल्डो की भिड़ंत
फैन्स को इस बात की जरूर उत्सुकता होगी कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी इस वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे कि नहीं. समीकरणों को देखा जाए तो अर्जेंटीना और पुर्तगाल के बीच फाइनल में टक्कर हो सकती है. यदि रोनाल्डो की टीम प्री-क्वार्टर फाइनल में स्विट्जरलैंड को हरा देती है तो अंतिम-आठ उसका सामना स्पेन और मोरक्को के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा. दूसरी ओर मेसी की टीम यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीतती है तो उसका क्वार्टर फाइनल में सामना नीदरलैंड और यूएसए के बीच होने वाले मुकाबले के विनर से होगा.