रविवार को सुपर हिट मुकाबले में भारत की टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया है. टी20 वर्डकप सबसे रोमाचक मुकाबले में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को पीट दिया है. 119 के जवाब में 113 ही रन बना सकी पाकिस्तान की टीम. भारत की जीत के बाद न्यूयार्क में भारतीय मूल के लोगों ने जमकर जश्न मनाया. देखें तस्वीरें.