भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 सिरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला आज है. नरेंद्र मोदी स्टेडिय में दोनों की टीमों को 2-2 मैचों में जीत मिली है. आज दोनों टीम की कोशिश यही रहने वाली है कि हर हाल में इस मैच को जीतें. जहां पिछले मैच में टीम इंडिया की जीत हुई थी, वहीं अब इंग्लैंड की पूरी कोशिश यही रहेगी कि किसी भी तरह से चैंपियनशिप उसके कब्जे में रहे. बड़ा मुकाबला है, चौथे मैच के आखिरी चार ओवरों में जिस तरह टीम इंडिया ने कमबैक किया था, वो उसके कद्दावर खेल की कहानी है. एक वक्त लग रहा था कि इंग्लैंड मैच ले उड़ेगा, लेकिन हार्दिक, शार्दूल और भुवनेश्वर ने बाजी पलट दी. बल्लेबाजी में किसकी बारी आएगी, किसकी नहीं, ये कहना मुश्किल है, लेकिन ये पांच गेंदबाजों का कोटा जरुर पूरा होना है. राहुल चाहर के आने से स्पिन गेंदबाजी में मारक क्षमता बढ़ी है. पांड्या का पराक्रमी प्रदर्शन हार्दिक अभिनंदन के काबिल है. आज की जीत तय करेगी की सीरीज का शहंशाह कौन रहा. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.