टी20 सीरीज के चौथे मैच में भारत ने इंग्लैंड को 8 रनों से शिकस्त दे दी. 186 रनों का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम आखिरी ओवर तक लड़ती रही. मैच में कई बार ऐसे पल आए, जब लगा कि इंग्लैंड की टीम आसानी से जीत हासिल कर लेगी. 14वें ओवर तक टीम आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही थी. बेन स्टोक्स और जॉनी बेयरस्टो ताबड़तोड़ बैटिंग कर रहे थे.
दोनों ने चौथे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की. बेयरस्टो 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल चाहर का शिकार बने. हालांकि, इसके कुछ देर बाद बेन स्टोक्स भी आउट हो गए. स्टोक्स का आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा और यहीं से रोहित शर्मा की कप्तानी का कमाल भी दिखना शुरू हुआ.
दरअसल, विराट कोहली इंग्लैंड की पारी के 16 ओवर खत्म होने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे. उन्होंने मैच के बाद बताया कि उनके पैर में हल्का खिंचाव आ गया था और वह नहीं चाहते थे कि वो चोट में तब्दील हो. कोहली ने कहा कि ऐसे में मैदान से बाहर जाना बेहतर निर्णय था.
M.O.O.D!😎😀
— BCCI (@BCCI) March 18, 2021
An 8⃣-run win in the 4th @Paytm #INDvENG T20I & #TeamIndia level the series 2-2! 👏👏@Paytm #INDvENG
Scorecard 👉 https://t.co/TYCBHIV89r pic.twitter.com/XGUimbNa6c
कोहली के जाने के बाद रोहित ने कमाल संभाली. उन्होंने 17वां ओवर शार्दुल ठाकुर को दिया. गेंदबाजी से पहले रोहित ने शार्दुल ठाकुर से कुछ कहा और ओवर की पहली ही गेंद उन्होंने बेन स्टोक्स को आउट कर दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर शार्दुल ठाकुर ने इयोन मॉर्गन को वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट करा दिया. शार्दुल ने इस ओवर में दो अहम विकेट लिए.
बेन स्टोक्स और मॉर्गन के आउट होते ही इंग्लिश टीम की लय बिगड़ गई. इसके बाद रोहित शर्मा ने 18वां ओवर हार्दिक पांड्या को दिया. ओवर से पहले पंड्या और रोहित के बीच बातचीत हुई. उस ओवर में हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर सैम कुरेन को बोल्ड कर दिया.
इसके बाद जोफ्रा आर्चर ने फैन्स की दिल की धड़कनें बढ़ाई. आखिरी ओवर में उन्होंने शार्दुल ठाकुर की पिटाई शुरू कर दी और ऐसा लग रहा था कि वह इंग्लैंड को मैच जिता देंगे. लेकिन रोहित शर्मा की कप्तानी से पार पाना आसान नहीं था. रोहित बीच-बीच में शार्दुल से बातचीत करते रहे और आखिरकार 'करो या मरो' के इस मैच में भारत ने 8 रनों से जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 से बराबरी कर ली. वहीं, सोशल मीडिया पर फैन्स रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करने लगे तो विराट कोहली पर निशाना साधने लगे.
Virat Kohli Himself Goes Back To The Dug Out During The Match But Gives The Post Match Presentation Speech And Is Perfectly Fine For The Next Game !!
— Analyst (@BoAnalyst) March 18, 2021
Are The @BCCI Selectors Watching ?
Or Are Being Arm Twisted By Shasthri & Co?@ImRo45 Deserves Captaincy !!#INDvsENG !!
Team management literally called back Kohli to the dug out.
— dimaagkoshot (@dimaagkoshot) March 18, 2021
Can't risk losing this game to save this guy's sham captaincy 😂😂😂
Isn't even celebrating now.