scorecardresearch
 
Advertisement

India vs Australia: मुट्ठी में Melbourne, जीत से 4 विकेट दूर Team India

India vs Australia: मुट्ठी में Melbourne, जीत से 4 विकेट दूर Team India

टीम इंडिया मेलबर्न में जीत के करीब है. अजिंक्य रहाणे की प्लानिंग भारत के घाव भरने के लिए तैयार है. एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन पर ढेर कर 8 विकेट से मैच जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक छह विकेट पर 133 रन बनाए हैं और वह भारत से केवल दो रन आगे है. भारत ने कप्तान अजिंक्य रहाणे (112) के आकर्षक शतक और रवींद्र जडेजा (57) के अर्धशतक की मदद से अपनी पहली पारी में 326 रन बनाकर 131 रनों की बढ़त हासिल की थी. तस्वीर अब आइने की तरह बिल्कुल साफ है. ऑस्ट्रेलिया की टीम लड़ते, लड़खड़ाते किसी तरह पारी की हार से तो बच चुकी है लेकिन उसकी बढ़त सिर्फ दो रन की है और बचे हैं कुल जमा 4 बल्लेबाज. अपनी हार को एक और दिन के लिए टालने के अलावा उसे आज कोई राहत नहीं थी क्योंकि तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी पूरी तरह से बिखरी नजर आई और बिखेरने की शुरुआत की उमेश यादव ने. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.

Advertisement
Advertisement