India vs Australia मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत के करीब है. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी चरमरा गई और मेजबान टीम ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए हैं. कैमरन ग्रीन (17 रन) और पैट कमिंस (15 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर 2 रन की बढ़त बनाई है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई थी. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.
Another strong day for India but a late rear-guard from Green and Cummins will gives Australia a hope at stumps #AUSvIND
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
SCORECARD: https://t.co/0nwGP4uO49 pic.twitter.com/d5t5vTkR2c
टीम इंडिया मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भले ही पारी की जीत से चूक गई, लेकिन अब उसकी कोशिश उसे जल्द समेट कर इस मैच को जीतने की होगी. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले.
ऑस्ट्रेलिया पर भारत की सबसे बड़ी जीत (पारी के लिहाज से)
1. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 219 रनों से हराया - कोलकाता - 1998
2. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 135 रनों से हराया - हैदराबाद - 2013
3. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 100 रनों से हराया - मुंबई - 1979
4. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पारी और 2 रन से हराया - सिडनी - 1978
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ रही है. मेलबर्न में भारत कंगारुओं पर पारी से जीत दर्ज कर लेगा तो इतिहास बना देगा. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसकी ही धरती पर 1978 में हराया था. भारत ने 1978 में कंगारू टीम को सिडनी में पारी और 2 रन से हराया था.
मेलबर्न टेस्ट में भारत जीत की ओर बढ़ रहा है. दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया अब भी भारत से 27 रन पीछे है. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
48 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 101 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और पैट कमिंस (2 रन) क्रीज पर हैं. भारत के लिए दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट चटकाए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव को 1-1 विकेट मिले. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
It's all happening here at the MCG.
— BCCI (@BCCI) December 28, 2020
A brilliant review by the Indian Captain and Tim Paine has to depart.
Australia 6 down for 99, trail by 32 runs.
Live - https://t.co/lyjpjyeMX5 #AUSvIND pic.twitter.com/rLAaSed7yv
47 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और टिम पेन (1 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
Siraj strikes! Australia 5 down.
— BCCI (@BCCI) December 28, 2020
Live - https://t.co/lyjpjyeMX5 #AUSvIND pic.twitter.com/mUsBKLppcS
45 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98 रन 4 विकेट के नुकसान पर है. कैमरन ग्रीन (0 रन) और ट्रेविस हेड (17 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
4⃣ down! @imjadeja strikes to get Matthew Wade out LBW! 👍👍
— BCCI (@BCCI) December 28, 2020
Australia 98/4, trail India by 33 runs. #TeamIndia #AUSvIND
Follow the match 👉 https://t.co/lyjpjyeMX5
📸📸: Getty Images Australia pic.twitter.com/g7KQ6rNmzS
रवींद्र जडेजा ने मैथ्यू वेड को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका दे दिया. जडेजा की गेंद पर वेड चकमा खा गए और विकेट के सामने LBW आउट दिए गए. वेड 40 रन बनाकर आउट हुए.
38 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 89 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (36 रन) और ट्रेविस हेड (12 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
34 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 78 रन 3 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (34 रन) और ट्रेविस हेड (3 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
BIG WICKET!!!
— ICC (@ICC) December 28, 2020
Steven Smith is cleaned up by Jasprit Bumrah ☝️
Australia lose their third wicket and are trailing by more than 50 runs 👀#AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/ZD6pAizbkB
जसप्रीत बुमराह ने स्टीव स्मिथ को बोल्ड करते हुए ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दे दिया. बुमराह की गेंद पर स्टीव स्मिथ चूक गए और गेंद उनके लेग स्टंप की बेल्स को गिराती हुई निकल गई. स्मिथ 8 रन बनाकर आउट हुए.
OUT! @Jaspritbumrah93 gets the big wicket of Steve Smith. 👌👌
— BCCI (@BCCI) December 28, 2020
Australia 3⃣ down. #TeamIndia #AUSvIND
Follow the match 👉 https://t.co/lyjpjyeMX5 pic.twitter.com/wJLD6jwFcz
30 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 67 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और स्टीव स्मिथ (8 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
चाय के ब्रेक तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 65 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (27 रन) और स्टीव स्मिथ (6 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
☝️Joe Burns
— ICC (@ICC) December 28, 2020
☝️ Marnus Labuschagne
Two wickets in that session for India.
Australia are trailing by 66 runs as teams head for the tea break ☕#AUSvIND SCORECARD ➡️ https://t.co/bcDsS3qmgl pic.twitter.com/hfeMI5LP1S
26 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 60 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (23 रन) और स्टीव स्मिथ (5 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
18 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 42 रन 2 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (10 रन) और स्टीव स्मिथ (0 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक रविचंद्रन अश्विन और उमेश यादव ने भारत के लिए 1-1 विकेट चटकाए. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
मार्नस लाबुशेन को आउट कर रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दे दिया. अश्विन की गेंद पर लाबुशेन अजिंक्य रहाणे को कैच दे बैठे. लाबुशेन 28 रन बनाकर आउट हो गए.
15 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 34 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (25 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
13 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (19 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
7 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 13 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (5 रन) और मार्नस लाबुशेन (4 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
4 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 रन 1 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (1 रन) और मार्नस लाबुशेन (1 रन) क्रीज पर हैं. दूसरी पारी में अब तक उमेश यादव ने भारत के लिए 1 विकेट चटकाया. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
Gone 💥
— ICC (@ICC) December 28, 2020
An absolute peach from Umesh Yadav and Joe Burns departs for four.
What a start for India!#AUSvIND | #WTC21 pic.twitter.com/ENp0uH43Fe
2 ओवर खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 1 रन 0 विकेट के नुकसान पर है. मैथ्यू वेड (0 रन) और जो बर्न्स (1 रन) क्रीज पर हैं. टीम इंडिया ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 195 रनों पर ढेर किया था.
#TeamIndia’s innings ends at 326/10 and with a lead of 131 runs. It is also Lunch on Day 3 of the Boxing Day Test.
— BCCI (@BCCI) December 28, 2020
Our bowlers will be out after a break. #AUSVIND
Details - https://t.co/bG5EiYj0Kv pic.twitter.com/jmmkLh9Xyw
टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 326 रनों पर ऑलआउट हो गई. पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर कुल 131 रनों की बढ़त बनाई. भारत के लिए कप्तान अजिंक्य रहाणे ने सबसे ज्यादा 112 रन बनाए जबकि रवींद्र जडेजा ने 57 रनों की पारी खेली. रहाणे और जडेजा के बीच 121 रनों की साझेदारी हुई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क और नाथन लियोन ने 3-3 विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस ने 2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ.
India all out for 326!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
They take a 131 into the second innings, and that'll be lunch #AUSvIND
SCORECARD: https://t.co/0nwGP4uO49 pic.twitter.com/y47Pqzx5fr
भारत का स्कोर 325 रन 9 विकेट के नुकसान पर है. जसप्रीत बुमराह (0 रन) और मोहम्मद सिराज (0 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट चटकाए, जबकि पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 2-2 विकेट झटके. जोश हेजलवुड को एक विकेट मिला. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 130 रनों की बढ़त बना ली है.
110 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 316 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. उमेश यादव (6 रन) और रविचंद्रन अश्विन (8 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट और पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 121 रनों की बढ़त बना ली है.
107 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 306 रन 7 विकेट के नुकसान पर है. उमेश यादव (51 रन) और रविचंद्रन अश्विन (4 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने 3 विकेट और पैट कमिंस ने दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 111 रनों की बढ़त बना ली है.
मिशेल स्टार्क ने रवींद्र जडेजा को आउट कर भारत को सातवां झटका दे दिया. मिशेल स्टार्क की गेंद पर जडेजा बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में पैट कमिंस को कैच थमा बैठे. रवींद्र जडेजा 57 रन बनाकर आउट हुए.
103 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 298 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (51 रन) और रविचंद्रन अश्विन (2 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. रहाणे के तौर पर एक रन आउट हुआ. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 103 रनों की बढ़त बना ली है.
5️⃣0️⃣
— BCCI (@BCCI) December 28, 2020
An excellent half-century from @imjadeja, his 15th in Test cricket and he celebrates it in his trademark style. #TeamIndia's lead has now crossed the 100-run mark. #AUSvIND pic.twitter.com/0KbLuWdI8M
101 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 296 रन 6 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (50 रन) और रविचंद्रन अश्विन (1 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 101 रनों की बढ़त बना ली है.
भारत को छठा झटका अजिंक्य रहाणे के रूप में लगा. जडेजा फिफ्टी के करीब थे, ऐसे में जब वह रन लेने को कोशिश कर रहे थे, तो रहाणे रन आउट हो गए. रहाणे 112 रन बनाकर आउट हुए.
Rahane has been RUN OUT!
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 28, 2020
His excellent hundred comes to an end after Labuschagne's quality throw #AUSvIND pic.twitter.com/6Ke1SWI2xm
97 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 292 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (47 रन) और अजिंक्य रहाणे (112 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 97 रनों की बढ़त बना ली है.
94 ओवर खत्म होने के बाद भारत का स्कोर 284 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (41 रन) और अजिंक्य रहाणे (110 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 89 रनों की बढ़त बना ली है.
Yesterday was not the day Australia wanted in the field as India took control of the second Test at the MCG@alintaenergy | #AUSvIND pic.twitter.com/JfIZcUI4f3
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2020
भारत का स्कोर 277 रन 5 विकेट के नुकसान पर है. रवींद्र जडेजा (40 रन) और अजिंक्य रहाणे (104 रन) क्रीज पर हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क ने दो-दो विकेट चटकाए, जबकि नाथन लियोन ने 1 विकेट झटका. भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर अब तक 82 रनों की बढ़त बना ली है.
Some very classy shots from India's captain Ajinkya Rahane yesterday! #AUSvIND pic.twitter.com/Dlw5FrGUga
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 27, 2020
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय कप्तान
1. मोहम्मद अजहरुद्दीन - 106 एडिलेड (1991/92)
2. सचिन तेंदुलकर - 116 मेलबर्न (1999/00)
3. सौरव गांगुली - 144 ब्रिस्बेन (2003/04)
4. विराट कोहली - 115 और 141 एडिलेड (2014/15)
5. विराट कोहली - 147 सिडनी (2014/15)
6. विराट कोहली - 123 पर्थ (2018/19)
7. अजिंक्य रहाणे - 100* मेलबर्न (2020/21)
मेलबर्न टेस्ट में अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर का 12वां शतक जड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अजिंक्य रहाणे ने धमाकेदार अंदाज में शतक ठोक दिया और भारतीय टीम को कंगारुओं पर बढ़त दिलाने में अहम रोल निभाया.