सेंचुरियन टेस्ट में भारत जीत की ओर बढ़ चला है. अब दक्षिण अफ्रीका को हराने के लिए सिर्फ 6 विकेटों की जरुरत है, जबकि बचाने के बोर्ड पर अब भी 211 रन हैं. भारत ने मेजबान टीम को 375 का लक्ष्य दिया, लेकिन दिन का खेल खत्म होते-होते उसने 94 के स्कोर तक 4 विकेट गंवा दिये. जसप्रीत बुम्रा ने अब तक 2 विकेट लिए हैं. मैच के आखिरी दिन सुबह 11 बजे से बारिश का पूर्वानुमान है. 40 ओवरों का गेम भी हो गया तो समझिए हिंदुस्तान जीत जाएगा. सेंचुरियन में अब तक कभी किसी टीम ने इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया. मेजबानों की उम्मीदों को पहला डेंट तो तभी लग गया जब दूसरे ही ओवर में शमी ने मारक्रम की विदाई कर दी. देखें ये खास रिपोर्ट.