सेंचुरियन टेस्ट अपने निर्णायक मोड़ पर पहुंच गया है. चौथा दिन खत्म होने तक टीम इंडिया ने 305 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही दक्षिण अफ्रीकी टीम के 4 विकेट निकाल लिए हैं. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 94 रन बना लिए हैं.
दक्षिण अफ्रीका के लिए सुकून की बात यह है कि उनके कप्तान डीन एल्गर अभी भी 52 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं और टेंबा बवुमा और क्विंटन डिकॉक को अभी बल्लेबाजी के लिए उतरना है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 211 रनों की और जरूरत है.
क्या है सेंचुरियन में चौथी पारी का रिकॉर्ड
सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में अभी तक इतना बड़ा लक्ष्य कोई भी टीम नहीं पा पाई है. चौथी पारी में इस मैदान पर सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड ने 2019 में बनाया था. इंग्लैंड ने 376 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 268 रन बनाए थे. चेस करते हुए जीत के मामले में भी इस मैदान पर रिकॉर्ड इंग्लैंड के नाम है.
इंग्लैंड ने साल 2000 में दक्षिण अफ्रीका के 251 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट खोकर हासिल किया था. वहीं दक्षिण अफ्रीका ने इस मैदान पर चेस करते हुए 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. जिसमें सबसे बड़ा लक्ष्य 226 रनों का है. साल 1998 में श्रीलंका के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने चौथी पारी में 226 रनों का लक्ष्य 4 विकेट खोकर हासिल किया था.
क्या निचला क्रम करेगा कमाल
पांचवे दिन जब दक्षिण अफ्रीका सेंचुरियन के मैदान पर उतरेगी तब उसे जीत के लिए 211 रनों की जरूरत होगी. ऐसे में एक बड़ी साझेदारी जरूर दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए खेलने का आत्मविश्वास दे सकती है. कप्तान डीन एल्गर 52 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. पहली पारी में भी दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने टीम का स्कोर 200 के करीब ले जाने में मदद की थी.
भारतीय टीम भी इस बात को जानती है और वह जीत से 6 विकेट दूर है. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अभी तक इस टेस्ट में शानदार गेंदबाजी की है, पांचवे दिन भी सभी को उनसे बचे हुए 6 विकेट जल्दी निकालने की उम्मीद होगी. सेंचुरियन के मैदान पर पांचवे दिन बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है ऐसे में टीम इंडिया के पास सीरीज में 1-0 से आगे बढ़ने का सुनहरा मौका है.