2021 अपने आखिरी पड़ाव पर खड़ा है और नया साल बाहें फैलाये सबका स्वागत कर रहा है. ये घड़ी है भविष्य के साथ साथ बीते साल पर भी नजर डालने की. इस साल कई मायनों में ख़ास रहा. कोरोना की दूसरी लहर ने जहां एक ओर जिंदगियां लीं, वहीं दूसरी ओर अपने जीवन से प्यार करना भी सिखाया. राजनीति, एंटरटेनमेंट, स्पोर्ट्स और क्रिकेट, इन सभी क्षेत्रों ने इस साल नई ऊचाइयां देखीं तो कुछ हार का सामना भी किया. क्रिकेट की बात करें तो इस साल आईपीएल हुआ, टी-20 वर्ल्ड कप हुआ. भारत को वर्ल्ड कप में हार मिली लेकिन 8 टेस्ट सीरीज इंडियन क्रिकेट टीम ने जीती. इस साल हरभजन सिंह ने क्रिकेट से संन्यास भी लिया. देखें क्रिकेट अड्डा.