scorecardresearch
 
Advertisement

IND vs SA, 1st Test: सेंचुरियन में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, साउथ अफ्रीका को 113 रनों से दी मात

aajtak.in | सेंचुरियन | 30 दिसंबर 2021, 4:36 PM IST

भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है. 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई. भारत की सेंचुरियन के मैदान पर यह पहली टेस्ट जीत है.

Team India (@BCCI/ICC) Team India (@BCCI/ICC)

हाइलाइट्स

  • IND-SA के बीच सेंचुरियन टेस्ट का पांचवां दिन
  • भारत ने 113 रनों से जीता टेस्ट मैच
  • SA की दूसरी पारी 191 रनों पर सिमटी
  • सेंचुरियन में भारत की यह पहली जीत

साउथ अफ्रीका की दूसरी पारी में डीन एल्गर और टेम्बा बावुमा के अलावा कोई और बल्लेबाज टिक नहीं सका. एल्गर ने 77 और बावुमा ने नाबाद 35 रन बनाए. भारत की ओर से मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने तीन-तीन विकेट चटकाए. वहीं मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन को दो-दो सफलताएं मिलीं.

4:34 PM (3 वर्ष पहले)

Posted by :- Anurag Jha
4:30 PM (3 वर्ष पहले)

भारत की 113 रनों से जीत

Posted by :- Anurag Jha

भारत ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से हरा दिया है. 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई.

पहली पारी भारत - 327 रन

साउथ अफ्रीका पहली पारी - 197

भारत दूसरी पारी - 174 रन

साउथ अफ्रीका दूसरी पारी - 191 रन

4:19 PM (3 वर्ष पहले)

टीम इंडिया जीत से दो विकेट दूर 

Posted by :- Anurag Jha

साउथ अफ्रीका का आठवां विकेट गिर चुका है. मार्को जानसेन को मोहम्मद शमी ने ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. जानसेन 13 रन ही बना पाए.

3:36 PM (3 वर्ष पहले)

लंच की घोषणा

Posted by :- Anurag Jha

लंच की घोषणा हो चुकी है. इस समय तक साउथ अफ्रीका ने सात विकेट पर 182 रन बना लिए हैं. टेम्बा बावुमा 34 और मार्को जेनसन 5 रन बनाकर क्रीज पर हैं. इस सत्र में 88 रन बने और तीन विकेट गिरे.

Advertisement
3:08 PM (3 वर्ष पहले)

भारत को 7वीं सफलता

Posted by :- Anurag Jha

भारत को सातवीं सफलता मिल गई है. शमी ने विलियम मुल्डर (1 रन) को ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट कराया. साउथ अफ्रीका का स्कोर 164/7 रन.

3:04 PM (3 वर्ष पहले)

भारत जीत से 4 विकेट दूर

Posted by :- Anurag Jha

भारत को छठी सफलता मिल गई है. मोहम्मद सिराज ने क्विंटन डिकॉक (21) को बोल्ड आउट कर दिया. सिराज की गेंद डिकॉक के बल्ले से लगकर विकेट से जा टकराई. 60 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 164/6 रन है. टेम्बा बावुमा 22 और विलियम मुल्डर 1 रन बनाकर क्रीज पर हैं.

 

2:50 PM (3 वर्ष पहले)

SA का स्कोर 150 रनों के पार

Posted by :- Anurag Jha

57 ओवर्स के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 153 रन है. टेम्बा बावुमा 18 और विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक 15 रन बनाकर क्रीज पर हैं. यहां से साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 152, वहीं भारत को पांच विकेट की दरकार है.

2:21 PM (3 वर्ष पहले)

SA का पांचवां विकेट गिरा

Posted by :- Anurag Jha

भारत को पांचवीं सफलता मिल गई है. जसप्रीत बुमराह ने डीन एल्गर को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया है. एल्गर ने 156 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. 51 ओवरों के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर पांच विकेट पर 130 रन है. बवुमा 10 और क्विंटन डिकॉक शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं.

 

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

SA के 100 रन पूरे

Posted by :- Anurag Jha

42 ओवरों की समाप्ति के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 101 रन है. कप्तान डीन एल्गर 58 और टेम्बा बावुमा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. पांचवें दिन दूसरे एवं तीसरे सत्र में मौसम के संभावित व्यवधान को ध्यान में रखते हुए भारत को जल्द विकेट्स की तलाश है.

Advertisement
1:34 PM (3 वर्ष पहले)

पांचवें दिन का खेल शुरू

Posted by :- Anurag Jha

पांचवें दिन का खेल शुरू हो चुका है. डीन एल्गर 54 और टेम्बा बावुमा शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. बुमराह और शमी ने गेंदबाजी की शुरुआत की है.

Advertisement
Advertisement