सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर फ्लॉप साबित हुई. पहली पारी में टीम इंडिया मात्र 185 रनों पर सिमट गई. ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 40 रन बनाए, लेकिन अंत में धैर्य खोकर गलत शॉट खेलकर आउट हो गए. रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में भी टीम प्रदर्शन में सुधार नहीं कर पाई. विकेट पर घास और नरम पिच के बावजूद भारतीय बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाए. क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना है कि टीम मैनेजमेंट ने परिस्थितियों का सही आकलन नहीं किया.