ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम की घोषणा हो गई है. शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है. रोहित शर्मा और विराट कोहली पांच महीने के लंबे अंतराल के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है और उन्हें टीम में जगह नहीं मिली है. रविंद्र जडेजा और मोहम्मद शमी भी वनडे टीम का हिस्सा नहीं हैं. केएल राहुल और ध्रुव जुरेल विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल हैं.