scorecardresearch
 

Zaheer Khan and Mahela Jayawardene: मुंबई इंडियंस का 'ग्लोबल प्लान', जहीर-जयवर्धने को सौंपीं ये जिम्मेदारियां

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई फ्रेंचाइजी ने जहीर खान को हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट के पद पर पद्दोन्नत किया है. जबकि जयवर्धने को हेड ऑफ परफॉर्मेंस के पद पर नियुक्त किया है. यानी अब इन दोनों ही दिग्गजों के पास फ्रेंचाइजी की तीनों टीमों की पूरी जिम्मेदारी रहेगी...

Advertisement
X
Zaheer Khan and Mahela Jayawardene (Twitter)
Zaheer Khan and Mahela Jayawardene (Twitter)

Zaheer Khan and Mahela Jayawardene: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सबसे सफल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस (MI) ने खुद के लिए बड़ा प्लान बनाया और उसकी ओर मजबूत कदम बढ़ाना भी शुरू कर दिया है. मुंबई फ्रेंचाइजी अब दुनियाभर की लीगों में अपना वर्चस्व कायम करना चाहती है.

इस फ्रेंचाइजी ने आईपीएल के अलावा विदेशी लीगों में भी दो टीमें खरीदी हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज जहीन खान और पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने को बड़ी जिम्मेदारियां सौंपी हैं. 

जहीर और जयवर्धने को मिली ये जिम्मेदारियां

मुंबई फ्रेंचाइजी ने जहीर खान को हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट के पद पर पद्दोन्नत किया है. जबकि जयवर्धने को हेड ऑफ परफॉर्मेंस के पद पर नियुक्त किया है. यानी अब इन दोनों ही दिग्गजों के पास फ्रेंचाइजी की तीनों टीमों की पूरी जिम्मेदारी रहेगी.

जयवर्धने तीनों ही टीमों के अब ग्लोबल कोच भी रहेंगे. यानी मुंबई इंडियंस समेत की तीनों टीमों के लिए अलग-अलग तीन नए कोच नियुक्त किए जाएंगे. जबकि जयवर्धने तीनों टीमों में तालमेल बनाए रखने के साथ टीम के मुख्य कोचों के साथ मिलकर काम करेंगे.

जहीर के पास होगा टैलेंट ढूंढने का काम

Advertisement

जहीर खान की मुख्य जिम्मेदारी खिलाड़ियों को डेवलप करने की रहेगी. जहीर के पास टैलेंट को ढूंढने और अपनी एमआई फ्रेंचाइजी को मजबूत करने की जिम्मेदारी भी रहेगी. अपनी इसी नीति के लिए मुंबई फ्रेंचाइजी फेमस है. यही वजह भी है कि इस फ्रेंचाइजी ने जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या औऱ ईशान किशन जैसे प्लेयर दिए हैं.

यह काम एक सेंट्रल टीम बनाने के उद्देश से किया

बता दें कि मुंबई फ्रेंचाइजी के पास आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा विदेशी लीगों में भी दो टीमें हैं. यह टीमें MI अमीरात और MI केपटाउन हैं. अमीरात टीम इंटरनेशनल लीग टी20 (ILT20) और केपटाउन साउथ अफ्रीका टी20 लीग की टीम है. फ्रेंचाइजी की मालिक कपंनी इंडियाविन स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (रिलाइंस इंडस्ट्री लिमिटेड) है. 

फ्रेंचाइजी ने अपने बयान में कहा है कि वह तीनों टीमों के लिए एक सेंट्रल टीम बनाना चाहते हैं. इससे काफी सारी चीजों और प्लानिंग में आसानी होगी. फ्रेंचाइजी के मालिक MI को ग्लोबल रूप से विकसित करना चाहते हैं. फिलहाल फ्रेंचाइजी की अभी तीन टीमें हैं. यह भविष्य में बढ़ भी सकती हैं.

मुंबई ने सबसे ज्यादा 5 बार IPL खिताब जीता

इससे पहले जयवर्धने मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच थे, जबकि जहीर खान क्रिकेट संचालन निदेशक रहे थे. मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार खिताब जीता है. मुंबई टीम 2013, 2015, 2017, 2019, 2020 में चैम्पियन बनी थी. दूसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स है, जिसने 4 बार खिताब जीता.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement