scorecardresearch
 

WTC Latest Points Table: एडिलेड टेस्ट में हार के बाद टीम इंडिया को झटका... टॉप-2 से बाहर, WTC फाइनल का बदला गणित

WTC Standings: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों एडिलेड टेस्ट में शर्मनाक हार झेलनी पड़ी. हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में तगड़ा झटका लगा है. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम टॉप पर थी, लेकिन अब उसे साउथ अफ्रीका ने भी पछाड़ दिया.

Advertisement
X
Rohit Sharma After The Match
Rohit Sharma After The Match

ICC World Test Championship Standings: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड ओवल में खेला गया. गुलाबी गेंद से खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. मेजबान टीम को जीत के लिए 19 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने काफी आराम से हासिल कर लिया. अब दोनों टीमों के बीच तीसरा टेस्ट मैच 14 दिसंबर (शनिवार) से ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर खेला जाएगा.

एडिलेड में हार से बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन

एडिलेड टेस्ट में हार के बाद भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) की अंकतालिका में तगड़ा झटका लगा है. अब भारतीय टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई. इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम टॉप पर थी, लेकिन अब उसे साउथ अफ्रीका ने भी पछाड़ दिया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम इस जीत के बाद पहली पोजीशन पर आ चुकी है.

पहले नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलिया के अब तक 14 मैचों में 9 जीत, चार हार और 1 ड्रॉ से 102 अंक हैं. उसका अंक प्रतिशत 60.71 है. वहीं दूसरे नंबर पर मौजूद साउथ अफ्रीका के 9 मैचों में 5 जीत, तीन हार और एक ड्रॉ से 64 अंक हैं. साउथ अफ्रीका का अंक प्रतिशत 59.26 है, जो भारत से फिलहाल ज्यादा है.

Advertisement

भारतीय टीम के 16 मैचों में 9 जीत, 6 हार और एक ड्रॉ से 110 अंक हैं. उसके अंकों का प्रतिशत गिरकर अब 57.29 हो चुका है. भारत को मौजूदा चक्र में 3 मैच और खेलने हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ हैं. उधर श्रीलंकाई टीम चौथे, इंग्लैंड पांचवें और न्यूजीलैंड छठे नंबर पर है. जबकि पाकिस्तान सातवें, बांग्लादेश आठवें और वेस्टइंडीज नौवें स्थान पर है. न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज फाइनल की रेस से पूरी तरह आउट हो चुका है.

यानी फाइनल की रेस में सिर्फ चार टीमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका बची हैं. एडिलेड टेस्ट की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को WTC फाइनल में आसानी से पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-0 से सीरीज जीत की जरूरत थी. लेकिन अब उसके लिए समीकरण थोड़ा मुश्किल हो गया है. अब भारत को आसानी से फाइनल में पहुंचने के लिए सीरीज को 4-1 की मार्जिन से जीतना होगा.

भारत के लिए ऐसा है अब समीकरण

1. यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज को 4-1 के मार्जिन से जीतती है तो वह जरूर WTC फाइनल में पहुंचेगी.

2. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-1 से सीरीज जीत की स्थिति में भी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन चांस रहेगा. लेकिन तब उसे उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका साउथ अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में हरा दे.

Advertisement

3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-2 के मार्जिन से सीरीज जीतने पर भी भारत के लिए मौका बन रहा है. हालांकि ऐसे में भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में कम से कम एक मुकाबला ड्रॉ कराए.

4. यदि ऑस्ट्रेलिया से सीरीज 2-2 से बराबरी पर छूटती है तो भी भारत के लिए थोड़ा चांस रहेगा. ऐसे में यदि साउथ अफ्रीका श्रीलंका को दूसरे टेस्ट में हराता है और श्रीलंकाई टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीतने में कामयाब रहती है तो भारत की फाइनल में जगह पक्की होगी.

wtc

वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का यह तीसरा चक्र है, जो 2023 से 2025 तक चलेगा. इस तीसरे चक्र के लिए आईसीसी पॉइंट्स सिस्टम से जुड़े नियमों को पहले ही रिलीज कर चुकी थी. टेस्ट मैच जीतने पर टीम को 12 अंक, मैच ड्रॉ होने पर 4 अंक और मुकाबला टाई होने पर 6 पॉइंट मिलते हैं.

वहीं मैच जीतने पर 100 फीसदी, टाई होने पर 50 फीसदी, ड्रॉ होने पर 33.33 फीसदी और हार पर शून्य फीसदी अंक जोड़े जाते हैं. किसी दो मैच की सीरीज में कुल 24 पॉइंट और पांच मैच की सीरीज में 60 अंक उपलब्ध हैं. जीत प्रतिशत के आधार पर पॉइंट्स टेबल में रैंकिंग का प्राथमिक तौर पर निर्धारण होता है. WTC के मौजूदा चक्र का फाइनल अगले साल 11 से 15 जून तक क्रिकेट के मक्का लॉर्ड्स में खेला जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement