ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका पूरी तरह से तैयार है. इस मुकाबले से पहले भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा और हरभजन सिंह ने मैच के संभावित नतीजों और प्रमुख फैक्टरों पर अपनी राय रखी है.
पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम आत्मविश्वास से लबरेज है, जिन्होंने 2023 के फाइनल में भारत को हराकर लगातार दूसरे फाइनल में जगह बनाई है. वहीं, टेम्बा बावुमा के नेतृत्व में दक्षिण अफ्रीका ने इस दो साल के चक्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला WTC फाइनल खेलना तय किया है. हालांकि कागजों पर ऑस्ट्रेलिया फेवरेट मानी जा रही है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका का सफर भी कमाल का रहा है.
आकाश चोपड़ा ने क्या कहा
आकाश चोपड़ा ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका दोनों के मजबूत और कमजोर पक्षों पर चर्चा की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी लाइन-अप के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया. उन्होंने कहा, पैट कमिंस सबसे बड़ा खतरा हैं. उनकी कप्तानी, जब पार्टनरशिप हो तो उनकी गेंदबाजी, और निचले क्रम में उनका बल्लेबाजी योगदान—वो हर विभाग में टीम को योगदान देते हैं. वह फ्रंट से लीड करते हैं और विपक्षी टीम पर लगातार दबाव बनाए रखते हैं.
यह भी पढ़ें: WTC Final: 27 साल बाद साउथ अफ्रीका के पास ICC खिताब जीतने का मौका, लेकिन बावुमा के सामने ये बड़ी चुनौतियां
क्या बोले हरभजन सिंह
वहीं, हरभजन सिंह ने कमिंस को एक कप्तान के रूप में खास बताया और यह भी कहा कि नाथन लायन और ट्रैविस हेड इस मुकाबले में अहम भूमिका निभा सकते हैं. भज्जी ने कहा कि कमिंस वो कप्तान हैं जो सबको साथ लेकर चलते हैं. इससे भी बड़ी बात, वह खुद मैच-विनर हैं, ड्रेसिंग रूम में उनकी कमांड बेहतरीन है. जब आपकी टीम आपको सम्मान देती है और आपके पीछे खड़ी होती है, तो आप ज्यादा मैच जीतते हैं. यही उन्हें खास बनाता है.
यह भी पढ़ें: WTC Final: साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी
दक्षिण अफ्रीका: ऐडन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, टेम्बा बावुमा (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेनी (विकेटकीपर), मार्को यानसेन, केशव महाराज, कागिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी.
ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, बॉ वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.