scorecardresearch
 

WTC Final: साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग इलेवन का ऐलान, ओपनिंग करेगा ये खिलाड़ी

WTC Final 2025 South Africa vs Australia:: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (WTC) फाइनल 2025 के लिए साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. बता दे कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. 

Advertisement
X
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन.
WTC फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया ने घोषित की अपनी प्लेइंग इलेवन.

WTC Final 2025 South Africa vs Australia:: वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप (WTC) फाइनल 2025 के लिए साउथ अफ्रीका के बाद ऑस्ट्रेलिया ने भी अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है. बता दे कि वर्ल्ड टेस्ट चैम्प‍ियनश‍िप का फाइनल मुकाबला 11 से 15 जून के बीच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड. 

कप्तान पैट कमिंस ने कंफर्म किया है कि मार्नस लाबुशेन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनिंग करेंगे. वह उस्मान ख्वाजा के साथ नजर आएंगे. 

अफ्रीका ने भी घोषित की अपनी टीम

अफ्रीका टीम ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) के साथ होने वाली इस रोमांचक अल्टीमेट टेस्ट के लिए एक मजबूत टीम की घोषणा की है. इस टीम में आईपीएल में खेलने वाले एडेन मार्करम, रयान र‍िकेल्टन ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसेन, कग‍िसो रबाडा, लुंगी एनग‍िडी भी शामिल हैं. 

यह भी पढ़ें: WTC Final 2025 South Africa vs Australia: टेम्बा बावुमा ने किया WTC फाइनल के ल‍िए प्लेइंग 11 का ऐलान, नंबर 3 पर खेलेगा ये युवा ख‍िलाड़ी

Advertisement

बावुमा के नेतृत्व वाली साउथ अफ्रीकी टीम पहली बार WTC फाइनलिस्ट बनी है. टीम में बल्लेबाजी क्रम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख‍िलाड़ी डेविड बेडिंघम (12 मैच 645 रन) हैं. इसके बाद खुद कप्तान टेम्बा बावुमा (7 मैच 609 रन) हैं. रयान रिकेल्टन टॉप पर बल्लेबाजी करेंगे. वहीं प्लेइंग 11 में शामिल एडेन मार्कराम और ट्रिस्टन स्टब्स से भी शानदार खेल की आस होगी. 

यह भी पढ़ें: लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने की प्रैक्टिस... तो ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को लगी मिर्ची, WTC फाइनल से है कनेक्शन

WTC फाइनल के ल‍िए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरिन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड: उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन. ट्रैवल‍िंग रिजर्व: ब्रेंडन डॉगेट. 

Live TV

Advertisement
Advertisement