scorecardresearch
 

संजू सैमसन प्लेइंग 11 से बाहर क्यों...वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर खेलें? गौतम गंभीर के 3 पुराने पोस्ट VIRAL, सोशल मीडिया पर बवाल!

संजू सैमसन को लेकर कभी गौतम गंभीर खूब तारीफ करते थे, उनको शानदार बल्लेबाज कहते थे. उनको लेकर गंभीर ने कभी सोशल मीडिया पर खूब आवाज उठाई थी, लेकिन जब से शुभमन गिल टी20 टीम में लौटे हैं. तब से संजू सैमसन नजरअंदाज हो गए हैं.

Advertisement
X
संजू सैमसन के 3 पुराने पोस्ट वायरल, जब गौतम गंभीर करते थे उनकी खुलकर तारीफ (Photo: ITG)
संजू सैमसन के 3 पुराने पोस्ट वायरल, जब गौतम गंभीर करते थे उनकी खुलकर तारीफ (Photo: ITG)

टीम इंड‍िया के हेड कोच गौतम गंभीर के पुराने एक्स (पूर्व में ट्व‍िटर) पोस्ट एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जहां उन्होंने केरल के स्टार विकेटकीपर-बैट्समैन संजूद सैमसन की जमकर तारीफ की थी. ये पोस्ट 2019 और 2020 के हैं, तब सैमसन IPL में राजस्थान रॉयल्स के लिए धमाकेदार परफॉर्मेंस दे रहे थे, लेकिन भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे. 

गंभीर ने तब सैमसन को न सिर्फ भारत का बेस्ट विकेटकीपर-बैट्समैन बताया, बल्कि उन्हें वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बैटिंग करने लायक भी कहा था. लेकिन अब जब गौतम गंभीर टीम इंड‍िया के हेड कोच हैं. वहीं टीम इंड‍िया में जब से शुभमन गिल की वापसी हुई तब से संजू का ओपन‍िंग पोजीशन छीन ली गई, फ‍िर ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर भी शुरुआती 2 मैच ख‍िलाकर उनकी जगह अब ज‍ितेश शर्मा को ख‍िलाया गया. इसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स गंभीर के ये पुराने पोस्ट फ‍िर शेयर कर रहे हैं.

कटक में शुरुआती टी20 में भी संजू नहीं खेले, सवाल यह है क‍ि क्या आज (11 द‍िसंबर) संजू को न्यू चड़ीगढ़ में टीम में मौका म‍िलेगा. हालांकि इसकी संभावना कम ही है. 

संजू सैमसन और शुभमन गिल के टी20 में आंकड़े देखें तो यह साफ है कि केरल का बल्लेबाज काफी आगे है. क्योंकि संजू ने 3 शतक और एक अर्धशतक बतौर ओपनर बनाया, वहीं गिल के नाम एक शतक है. इसे लेकर ही अब गंभीर के पुराने पोस्ट चर्चा में हैं. 

Advertisement

गंभीर के वो 3 पोस्ट जब संजू के लिए की खुलकर बैट‍िंग
गंभीर का पहला वायरल पोस्ट 22 सितंबर 2020 का है, जहां उन्होंने लिखा- यह अजीब है कि संजू सैमसन को जगह नहीं मिलती सिर्फ भारत की प्लेइंग इलेवन में, बाकी सब उनके लिए खुले हाथों से तैयार हैं. 

उसी दिन एक और पोस्ट में गंभीर ने कहा- सैमसन न सिर्फ भारत का बेस्ट विकेटकीपर-बैट्समैन है, बल्कि बेस्ट यंग बैट्समैन भी! क्या कोई डिबेट करना चाहता है?

इससे पहले, 29 मार्च 2019 को गंभीर ने एक और पोस्ट किया था- मैं आमतौर पर क्रिकेट में इंडिविजुअल्स पर बात नहीं करता, लेकिन संजू सैमसन की स्किल्स देखकर खुशी हुई कि वह भारत का बेस्ट विकेटकीपर-बैट्समैन है, मेरे लिए वह वर्ल्ड कप में नंबर 4 पर बैटिंग करने चाहिए, यह ट्वीट 2019 वर्ल्ड कप से ठीक पहले आया था, जब सैमसन की टीम इंडिया में एंट्री की चर्चा जोरों पर थी. 

अब जब संजू सैमसन अपनी न‍ियम‍ित ओपन‍िंग पोजीशन खो चुके हैं और प्लेइंग 11 से बाहर हैं तो 2025 में एक बार फ‍िर हेड कोचव गंभीर के पुराने पोस्ट सोशल मीड‍िया पर तैर रहे हैं. 

ध्यान रहे अगस्त 2025 के दौरान भी संजू सैमसन ने गौतम गंभीर की रविचंद्रन अश्व‍िन के यूट्यब चैनल पर उनकी तारीफ की थी. तब उन्होंने कहा था, श्रीलंका दौरे पर वो लगातार दो मैचों में 0 पर आउट हुए थे, तब गंभीर ने संजू से कहा कि वो उनको टीम से तभी निकालेंगे, जब वो 21 बार 0 पर आउट होंगे.

Advertisement

वैसे हाल में रव‍िचंद्रन अश्व‍िन ने संजू को लेकर कहा था कि उनको नंबर 3 पर ख‍िलाना चाहिए, ऐसे में देखना होगा कि संजू के साथ टीम इंड‍िया का मैनेजमेंट क्या करता है. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement