पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में एक बड़ा बदलाव देखने को मिला है. बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा (Ramiz Raja) को उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया है. अब रमीज की जगह नजम सेठी ने अध्यक्ष पद पर कार्यभार संभाल लिया है. नजम सेठी पहले भी पीसीबी अध्यक्ष पद पर कार्य कर चुके हैं. अब दोबारा उन्हें मौका मिला है. मगर यहां देखने वाली बात है कि रमीज को अध्यक्ष पद से हटाया क्यों गया है?
बता दें कि रमीज लगातार अपने विवादास्पद बयानों के कारण सुर्खियों में बने हुए थे. उन्होंने लगातार भारत के खिलाफ भी बयान दिया है. वनडे वर्ल्ड कप से हटने की धमकी भी दे चुके थे. मगर क्या एक यही कारण है उन्हें पद से हटाने का? बता दें कि अगले साल वनडे वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में होना है.
'एशिया कप को शिफ्ट किया, तो...', पाकिस्तान ने फिर दी भारत को धमकी
कई बयान और खराब प्रदर्शन है बड़ा कारण
ऐसा नहीं है कि भारत के खिलाफ ही बयान देने के कारण रमीज को हटाया गया है. मगर यह चर्चा जरूर रही है कि भारत विरोधी बयान देने से पाकिस्तान क्रिकेट को नुकसान झेलना पड़ सकता है. मगर इसके अलावा भी रमीज ने कई विवादास्पद बयान दिए हैं. साथ ही पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन भी बेहद खराब रहा है. हाल ही में हुए टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान टीम के सेलेक्शन की जमकर आलोचना हुई थी.
हाल ही में इंग्लैंड ने पाकिस्तान टीम को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया. ऐसे में कई सारी वजह हैं, जिनके कारण रमीज राजा के खिलाफ ये कड़ा एक्शन लिया गया है. खुद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने नजम सेठी के पीसीबी अध्यक्ष बनने की खबर पर मुहर लगाई है.
पेशावर वाले बयान पर मचा जमकर घमासान
हाल ही में रमीज राजा ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा था कि हम पेशावर में वेस्टर्न टीमों को नहीं ला सकते हैं. हालांकि इस बात को भी सुनिश्चित करता हूं कि पेशावर में पीएसएल के मैच जरूर कराए जाएंगे. बता दें कि पेशावर पाकिस्तानी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी है.
बाबर आजम ने की रमीज राजा की बोलती बंद, बोले- एक दिन में नहीं बदल सकते
रमीज ने अपने बयान में कहा था कि खैबर पख्तूनख्वा और बलूचिस्तान में विदेशी खिलाड़ियों के आने की अनुमति नहीं है. इन बयानों के बाद पाकिस्तान में ही रमीज राजा की जमकर आलोचना हुई थी. पाकिस्तान क्रिकेट में मानो इस बयान के बाद भूचाल सा आ गया था. रमीज ने ये भी कहा था कि पीसीबी के पास अपने स्टेडियम नहीं हैं. उन्हें प्रांतीय सरकार से लीज पर लेना पड़ता है. इस बयान पर भी उनकी जमकर आलोचना हुई थी.
नजम सेठी के बाद ही रमीज बने थे पीसीबी अध्यक्ष
रमीज राजा पिछले साल यानी 2021 में ही पीसीबी अध्यक्ष बने थे. तब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान थे. इमरान पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान रह चुके हैं, जिन्होंने 1992 में वर्ल्ड कप भी जिताया था. इमरान ने ही रमीज को कमान सौंपी थी.
नजम सेठी को 2017 में तीन साल के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया था. मगर 2018 के चुनाव जीतकर इमरान खान देश के नए प्रधानमंत्री बने, तो नजम सेठी को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया था. इससे वह काफी निराश भी थे. ऐसा नहीं है कि नजम सेठी इसी बार अध्यक्ष बने हों. इससे पहले 2013-14 में भी नजम सेठी पीसीबी अध्यक्ष रह चुके हैं. अब वह फिर इस कुर्सी पर काबिज हो गए हैं.