scorecardresearch
 

IPL 2024, Jake Fraser-McGurk: ऋषभ पंत की टीम के 'सस्ते' ख‍िलाड़ी ने डेब्यू मैच में लूटी महफ‍िल, लखनऊ का बजाया बैंड, लास्ट मोमेंट पर मिला था मौका

Jake Fraser-McGurk Story: आईपीएल 2024 का मैच नंबर 26 लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया. इस मैच में 22 साल के युवा ख‍िलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) ने अपनी पारी से महफ‍िल लूट ली. खास बात यह है कि जेक फ्रेजर की इंजर्ड ख‍िलाड़ी की जगह एंट्री हुई थी और उनको दिल्ली ने बेहद सस्ते दामों में खरीदा था.

Advertisement
X
Delhi Capitals Jake Fraser-McGurk vs Lucknow Super Giants (PTI)
Delhi Capitals Jake Fraser-McGurk vs Lucknow Super Giants (PTI)

Who is Jake Fraser-McGurk: नाम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, उम्र: 22 साल, देश: ऑस्ट्रेल‍िया, काम: IPL में अपने डेब्यू मैच में दिल्ली कैप‍िटल्स के ल‍िए शानदार पारी खेली और अपनी टीम की 6 विकेट से जीत में अहम भूम‍िका न‍िभाई.

दिल्ली कैपिटल्स के युवा ख‍िलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क के बारे में यह शुरुआती जानकारी है. जेक फ्रेजर को ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैप‍िटलस ने अपनी टीम में बेहद सस्ते में खरीदा था. वो इंजर्ड हो चुके लुंगी एनग‍िडी की जगह टीम में र‍िप्लेसमेंट के तौर पर शामिल हुए थे. 

IPL Schedule 2024 देखने के लिए यहां क्लिक करें

फ्रेजर को दिल्ली ने उनके बेस प्राइज 50 लाख रुपये में दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किया. 12 अप्रैल को लखनऊ के ख‍िलाफ आईपीएल के डेब्यू मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने अपनी पारी से जता दिया कि वह बड़े मंच के खिलाड़ी हैं. आईपीएल में अपने डेब्यू मैच में फ्रेजर ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच गगनचुंबी छक्के और दो चौके शामिल रहे. इसके साथ ही फ्रेजर ने कप्तान पंत के साथ तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप की, जिससे दिल्ली की जीत का रोडमैप तैयार हुआ. 

Advertisement

कौन हैं जेक फ्रेजर-मैकगर्क, पोटिंग कर चुके हैं तारीफ 

इससे पहले जेक फ्रेजर-मैकगर्क ILT20 में दुबई कैपिटल्स के लिए तीन मैच खेल चुके थे. उन्होंने अपनी तीन पारियों में 213.72 की स्ट्राइक रेट और 54 के बेस्ट स्कोर के साथ 109 रन बनाए थे. दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग उनकी तारीफ कर चुके हैं.

11 अप्रैल 2002 को जन्म फ्रेजर लेग ब्रेक गुगली गेंदबाजी भी कर लेते हैं. वह ऑस्ट्रेल‍िया के लिए 2 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेल चुके हैं, जहां उनके नाम 51 रन हैं. जनवरी 2024 में उन्होंने वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ हुई वनडे सीरीज में डेब्यू किया था. वहीं फ्रेजर 16 फर्स्ट क्लास मैचों में 550 रन बना चुके हैं. 21 ल‍िस्ट ए मैचों में उनके नाम 525 रन हैं. वहीं वो 38 टी20 मुकाबलों में 700 रन बना चुके हैं. 

क्ल‍िक करें और देखें: IPL 2024 Points Table

आईपीएल डेब्यू पर हाइएस्ट स्कोर (दिल्ली कैपिटल्स)
58* - गौतम गंभीर बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली, 2008
55 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स, लखनऊ, 2024
54 - सैम बिलिंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली, 2016
53 - पॉल कॉलिंगवुड बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, दिल्ली, 2010
52* - शिखर धवन बनाम राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली, 2008

पहली आईपीएल पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए हाइएस्ट स्कोर
116* - माइकल हसी (CSK) बनाम PBKS, मोहाली, 2008
55 - जेक फ्रेजर-मैकगर्क (DC) बनाम LSG, लखनऊ, 2024
54 - विद्युत शिवरामकृष्णन (CSK) बनाम DC, चेन्नई, 2008
54 - कुमार संगकारा (PBKS) बनाम CSK, मोहाली, 2008
54 - अंगकृष रघुवंशी (KKR) बनाम DC, विशाखापत्तनम, 2024
 

Advertisement

लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम दिल्ली कैप‍िटल्स मैच की हाइलाइट्स 
12 अप्रैल को हुए मैच में दिल्ली कैपिटल्स की जीत के हीरो 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुलदीप यादव रहे, लेक‍िन ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर-मैकगर्क के प्रदर्शन ने भी सभी का ध्यान खींचा. अपना डेब्यू आईपीएल मैच खेल रहे जेक ने 35 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली. जेक और कप्तान ऋषभ पंत के बीच तीसरे विकेट के लिए 77 रनों की पार्टनरशिप हुई. पंत ने 24 गेंदों पर 41 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल रहे. पृथ्वी शॉ ने भी 32 रनों की पारी खेली. लखनऊ की टीम की ओर से रव‍ि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे, ज‍िन्होंने 2 विकेट हास‍िल किए. 

IPL Orange Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें    

इससे पहले लखनऊ जायंट्स ने 167/7 का स्कोर खड़ा किया. लखनऊ के लिए आयुष बडोनी ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली. लखनऊ के एक समय 94 रनों पर ही सात विकेट गिर चुके थे. कप्तान केएल राहुल ने भी 39 और क्विंटन डिकॉक ने 19 रनों का उपयोगी योगदान दिया. दिल्ली की ओर से 'प्लेयर ऑफ द मैच' कुलदीप यादव ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. वहीं खलील अहमद को दो विकेट मिले. 

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, शाई होप, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद.
इम्पैक्ट सब: झाय रिचर्डसन, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, सुमित कुमार, प्रवीण दुबे.

IPL Purple Cap की दौड़ में कौन आगे, यहां देखें 

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट सब: कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, मणिमारन सिद्धार्थ, अमित मिश्रा, मैट हेनरी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement