विराट कोहली दिल्ली के लिए विजय हजारे ट्रॉफी में अपना तीसरा मुकाबला खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. दिग्गज बल्लेबाज़ के 6 जनवरी को बेंगलुरु स्थित भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच में खेलने की उम्मीद है. दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने कोहली की उपलब्धता को लेकर आजतक से बात की है. उन्होंने कहा कि फिलहाल वह खेल रहे हैं. विराट ने तीन मैचों के लिए अपनी उपलब्धता दी है.
शानदार लय में हैं कोहली
कोहली ने जिन दो घरेलू मैचों में हिस्सा लिया, उनमें उनका फॉर्म शानदार रहा. उन्होंने क्रमशः 131 और 77 रनों की पारियां खेलीं. इसके साथ ही उन्होंने लिस्ट-ए क्रिकेट में 16,000 रन भी पूरे किए और यह उपलब्धि हासिल करने वाले सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बनकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया.
घरेलू मैचों से पहले कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने लगातार दो शतक लगाए और इसके बाद एक अर्धशतक भी जड़ा, जिससे भारत ने यह सीरीज़ 2-1 से अपने नाम की.
8 जनवरी को भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय टीम 8 जनवरी को वडोदरा में एकत्रित होगी. ऐसे में संभावना है कि कोहली एक दिन पहले पहुंचकर ट्रेनिंग शुरू कर सकते हैं. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 11 जनवरी से शुरू होगी, जिसका पहला मुकाबला वडोदरा में ही खेला जाएगा.
वनडे सीरीज़ के लिए हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह नहीं
रिपोर्ट्स के अनुसार, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह इस तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में हिस्सा नहीं लेंगे. दोनों खिलाड़ी इसी साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 अभियान के लिए भारत के लिए बेहद अहम होंगे. भारत मौजूदा चैंपियन है और टूर्नामेंट घरेलू सरज़मीं पर खेला जाएगा. ऐसे में हार्दिक और बुमराह की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी, अगर भारत इतिहास रचते हुए टी20 खिताब का सफल बचाव करने वाली पहली टीम बनना चाहता है.