इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 25 रनों से जीत हासिल की और सीएसके को तीसरी हार का सामना करना पड़ा. इस मुकाबले के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तैर रहे हैं. लेकिन एक वीडियो काफी सुर्खियों में है जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी वंश बेदी को डगआउट में सोते हुए देखा गया. बेदी ने अभी तक CSK के लिए एक भी मैच नहीं खेला है. जब सीएसके बल्लेबाजी के लिए उतरी तो पावरप्ले के दौरान रवींद्र जडेजा के बगल में बेदी को सोते हुए देखा गया.
सोशल मीडिया पर हुई किरकिरी
X पर प्रशंसकों ने इसे तुरंत पहचान लिया क्योंकि लोगों ने सोशल मीडिया पर इस युवा खिलाड़ी का मज़ाक उड़ाना शुरू कर दिया. वंश CSK बनाम RCB गेम के दौरान सुर्खियों में आए, जब उन्होंने गेम के बाद विराट कोहली और एमएस धोनी के साथ पोज़ दिया और उनके बीच मज़ेदार बातचीत हुई.
वंश एक विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उन्होंने दिल्ली प्रीमियर लीग में अपनी पहचान बनाई थी. उन्हें स्पिन का अच्छा खिलाड़ी माना जाता है.
ऐसा रहा मुकाबला
दिल्ली ने मेजबान टीम को जीत के लिए 184 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन वो 5 विकेट पर 158 रन ही बना सकी. इस मैदान पर दिल्ली कैपिटल्स ने 15 साल बाद सीएसके को पराजित किया है.चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने एक चौके और एक सिक्स की मदद से 26 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए. वहीं विजय शंकर ने नाबाद 69 रन बनाए. विजय शंकर ने 54 गेंदों की पारी में 5 चौके के अलावा एक सिक्स शामिल रहा. चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन चार मैचों में ये तीसरी हार रही. जबकि दिल्ली की ये लगातार तीसरी जीत रही.
यह भी पढ़ें: मुकेश चौधरी की ये गलती देख भड़कीं साक्षी धोनी, MS Dhoni का भी गुस्सा कैमरे में कैद
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11: रचिन रवींद्र, डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मुकेश चौधरी, खलील अहमद, मथीशा पथिराना. इम्पैक्ट सब: शिवम दुबे.
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल (विकेट कीपर), अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
इम्पैक्ट सब: मुकेश कुमार.