भारतीय टीम आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच चुकी है. 27 जून (गुरुवार) को गुयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 68 रनों से हरा दिया. अब फाइनल मैच में भारत का सामना साउथ अफ्रीका से होगा. फाइनल मुकाबला 29 जून को ब्रिजटाउन (बारबाडोस) में खेला जाना है.
हार के बाद जोस बटलर का बड़ा बयान
सेमीफाइनल मुकाबले में भारत से हार के इंग्लैंड टीम के कप्तान जोस बटलर का दर्द छलक पड़ा. बटलर ने कहा कि उनकी टीम ने भारत को 20-25 रन ज्यादा बनाने दिए, जो भारी पड़ गया. इसके साथ ही बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के अपने फैसले का भी बचाव किया.
🗣 The thoughts of the skipper following our World Cup exit 🏴#T20WorldCup | #ENGvIND pic.twitter.com/D9GAlznTk9
— England Cricket (@englandcricket) June 27, 2024
जोस बटलर ने मैच के बाद कहा, 'भारत ने निश्चित रूप से हमें मात दी. हमने उन्हें 20-25 रन ज्यादा बनाने दिए. यह एक चुनौतीपूर्ण सतह थी जिस पर उन्होंने अच्छा खेला. उन्होंने हमें मात दी और जीत के पूरी तरह हकदार थे. 2022 की तुलना में बहुत अलग परिस्थितियां थी, इसका श्रेय भारत को जाता है.'
हमें मोईन से बॉलिंग करानी चाहिए थी: बटलर
बटलर कहते हैं, 'बारिश के कारण परिस्थितियों में इतना बदलाव होने की उम्मीद नहीं थी. मुझे नहीं लगता कि टॉस टीमों के बीच अंतर था. उनके पास कुछ बेहतरीन स्पिनर हैं. हमारे दो खिलाड़ियों राशिद और लिविंगस्टोन ने अच्छी गेंदबाजी की. स्पिन जिस तरह से हो रही थी, उस हिसाब से हमें मोईन से गेंदबाजी करानी चाहिए थी.'
बटलर ने बताया, 'उनका स्कोर औसत से बेहतर था और शानदार गेंदबाजी आक्रमण के चलते यह हमेशा एक कठिन लक्ष्य होने वाला था. आप केवल वही खेल सकते हैं जो आपके सामने रखा गया है, प्रतियोगिता के दौरान हमें प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करना पड़ा, फिर भी हम एक समूह के रूप में एकजुट रहे. कुछ स्थानों पर बहुत अच्छा क्रिकेट खेला, लेकिन जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब हम पीछे रह गए.'
T20 World Cup Coverage | Points Table | T20 World Cup 2024 Schedule | Player Stats
इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए भारत ने सात विकेट पर 171 रन बनाए थे. कप्तान रोहित शर्मा ने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए, जिसमें छह चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं सूर्यकुमार यादव ने चार चौके और दो छक्के की मदद से 36 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. इंग्लैंड के लिए क्रिस जॉर्डन ने तीन ओवर में 37 रन देकर तीन विकेट झटके.
टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 16.4 ओवर्स में 103 रनों पर ढेर हो गई. इंग्लैंड की ओर से केवल हैरी ब्रूक (25 रन), जोस बटलर (23 रन), जोफ्रा आर्चर (21 रन) और लियाम लिविंगस्टोन (11 रन) ही दोहरे अंकों तक पहुंच सके. भारत के लिए कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने तीन-तीन विकेट लिए. वहीं जसप्रीत बुमराह को दो सफलताएं प्राप्त हुईं.