टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप जून के महीने में वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाना है. टी20 वर्ल्ड के लिए भारतीय टीम भी तैयारियों में जुट गई है. भारत ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मुकाबले खेले थे. अब उसे साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी धरती पर भी तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है.
वैसे सबसे बड़ा सवाल ये है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगाय़ इसे लेकर सस्पेंस लगातार कायम है. रोहित शर्मा भले ही तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के आधिकारिक कप्तान हों, लेकिन उन्होंने एक साल से भारत के लिए कोई टी20 मुकाबला नहीं खेला है. रोहित का आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल के वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ था.
Smiles ☺️
— BCCI (@BCCI) December 10, 2023
Cheers 👏
Banter 😉
How about that for a #SAvIND T20I series Trophy Unveiling! 🏆 👌#TeamIndia | @surya_14kumar pic.twitter.com/fxlVjIgT3U
जय शाह ने कप्तानी को लेकर दिया बड़ा बयान
मीडिया जगत में ऐसी खबरें चल रही हैं कि रोहित ही अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे. अब भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के सचिव शाह ने इस मामले को लेकर बड़ी बात कही है. जय शाह ने कहा कि इस मामले पर फैसला लेने के लिए अभी पर्याप्त समय है.
जय शाह ने शनिवार को मुंबई में पत्रकारों से कहा, 'अभी इसपर स्पष्टीकरण की क्या जरूरत है? टी20 विश्व कप जून में शुरू हो रहा है. उससे पहले हमारे पास आईपीएल है और अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज भी है.' शाह ने ये भी बताया कि बीसीसीआई की अपनी जमीन पर बन रहा नया एनसीए अगले साल अगस्त से काम करना शुरू कर देगा.'
द्रविड़ को लेकर बीसीसीआई सचिव ने कही ये बात
जय शाह ने कहा कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और उनकी टीम के कार्यकाल पर अंतिम फैसला साउथ अफ्रीका दौरा समाप्त होने के बाद ही किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'हमने उनका कार्यकाल बढ़ाया है लेकिन अभी तक कॉन्ट्रैक्ट को अंतिम रूप नहीं दिया है. हमारे पास बिल्कुल भी समय नहीं था. मैंने द्रविड़ और सपोर्ट स्फाफ के साथ बैठक की थी और हम आपसी सहमति पर कार्यकाल आगे बढ़ाने पर सहमत हुए थे. उनके साउथ अफ्रीका से लौटने के बाद हम फिर से बैठक करेंगे और इस पर फैसला लेंगे.'
पिछले टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ज्यादातर मैचों में हार्दिक पंड्या ही टीम इंडिया ने कप्तानी संभाली है. टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से भारतीय टीम ने कुल 23 मैच खेले हैं. इस दौरान चयनकर्ताओं ने 3 बार कप्तान बदले. टी20 वर्ल्ड कप के बाद हार्दिक पंड्या को कप्तान बनाया, जसप्रीत बुमराह को आयरलैंड दौरे पर कप्तानी सौंपी गई. फिर एशियन गेम्स में ऋतुराज गायकवाड कप्तान थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव को कमान दी गई.
कोहली-अश्विन ने भी एक साल से नहीं खेला मैच
वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल तीन खिलाड़ियों के बारे में जब हमने देखा तो पता चला कि रविचंद्रन अश्विन 37 साल के हैं. वहीं भारतीय वनडे कप्तान रोहित शर्मा 36 साल से के हैं. विराट कोहली भी 35 साल के हो चुके हैं. गौर करने वाली बात यह है कि इन तीनों ने ही उन्होंने अपना आखिरी टी20 मैच इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर 2022 को एडिलेड में खेला था. जो टी20 वर्ल्ड कप 2022 का सेमीफाइनल मैच था.
क्रिकेट वर्ल्ड कप में रोहित ने दिखाई थी क्लास
देखा जाए तो रोहित शर्मा ने पिछले एक साल में अपना नजरिया पूरी तरह से बदल लिया है, खासकर वनडे क्रिकेट में. हालिया क्रिकेट विश्व कप में उन्होंने 125.94 की स्ट्राइक रेट से 597 रन बनाए. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी उनकी दावदारी मजबूत नजर आ रही है. चूंकि हार्दिक की फिटनेस चिंता का विषय है, ऐसे में रोहित न केवल सलामी बल्लेबाज, बल्कि कप्तान के रूप में भी टी20 टीम में वापसी कर सकते हैं.