
टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का आईसीसी रैंकिंग में जलवा बरकरार है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खत्म हुई सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा रन बनाए, अब बुधवार को आईसीसी की टी-20 रैंकिंग जारी की गई है. जिसमें सूर्यकुमार यादव दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, अगर आखिरी टी-20 में वह फेल नहीं होते तो शायद नंबर-1 पर भी पहुंच जाते.
टी-20 रैंकिंग में पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान नंबर-1 पर हैं, जिनके 854 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. जबकि भारत के सूर्यकुमार यादव नंबर-2 पर हैं, जिनके 838 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. दोनों के सिर्फ 16 प्वाइंट का अंतर है, यानी सूर्या अब टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी की और प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. उन्होंने इस सीरीज में 50*, 61, 8 रन बनाए. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में भी सूर्या ने शानदार बल्लेबाजी की थी और 46, 0, 69 रन बनाए थे.

मेलबर्न में हो जाएगा फैसला?
टीम इंडिया को अपना अगला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को खेलना है. टी-20 वर्ल्डकप 2022 में दोनों टीमों का यह पहला मैच होगा, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में होने वाले इस महामुकाबले में मोहम्मद रिजवान और सूर्यकुमार यादव आमने-सामने होंगे. ऐसे में देखना होगा कि इस बड़ी जंग में कौन बाज़ी मारता है.
क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज अपनी टीम के लिए लगातार रन बना रहे हैं. मोहम्मद रिजवान अपनी टीम को शानदार शुरुआत दिलाते हैं, तो सूर्यकुमार यादव मिडिल ऑर्डर में आकर पूरा मैच ही बदल देते हैं. यही कारण है कि टी-20 वर्ल्डकप में भारत के लिए सूर्यकुमार यादव को ही सबसे बड़ा गेमचेंजर माना जा रहा है.
टी-20 रैंकिंग में और कितने भारतीय?
बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप-10 में सिर्फ सूर्यकुमार यादव ही शामिल हैं, जबकि बॉलर्स की रैंकिंग में कोई भी भारतीय टॉप-10 में नहीं है. अगर ऑलराउंडर्स की लिस्ट की बात करें तो सिर्फ हार्दिक पंड्या टॉप 10 में शामिल हैं, वह पांचवें नंबर पर हैं. अगर टीम रैंकिंग की बात करें तो भारत टी-20 रैंकिंग में नंबर-1 टीम है, उसके 268 रेटिंग्स प्वाइंट हैं. इंग्लैंड 262 रेटिंग्स प्वाइंट के साथ नंबर-2 पर है.