scorecardresearch
 

Team India Future Captain: ना हार्द‍िक पंड्या, ना ऋषभ पंत... शुभमन गिल हैं भविष्य के कप्तान, BCCI ने टीम इंड‍िया के सेलेक्शन से दिए बड़े संकेत

Shubman Gill Team India Future Captain: श्रीलंकाई दौरे के भारतीय क्रिकेट टीम के सेलेक्शन कर BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने ज‍िस चीज से सबसे ज्यादा चौंकाया, वह था शुभमन गिल को वनडे और टी20 फॉर्मेट की उपकप्तानी देना. अब माना जा रहा है कि अब शुभमन गिल ही भव‍िष्य में टीम इंड‍िया के कप्तान होंगे. क्या वाकई ऐसा हो सकता है?

Advertisement
X
शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर BCCI ने बड़े सकेत द‍िए हैं
शुभमन गिल को उपकप्तान बनाकर BCCI ने बड़े सकेत द‍िए हैं

Why Shubman Gill New T20 Vice Captain: श्रीलंका दौरे के ल‍िए जिस टीम का ऐलान हुआ है, उसमें भारतीय क्रिकेट के भव‍िष्य की छव‍ि द‍िख रही है. टी20 की कप्तानी को लेकर एक और जहां हार्द‍िक पंड्या और सूर्यकुमार यादव की चर्चा चल रही थी, वहीं ऋषभ पंत भी दावेदार माने जा रहे थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव के नाम पर मुहर लग गई.

दूसरी तरफ सेलेक्टर्स ने शुभमन गिल को भी बड़ी ज‍िम्मेदारी देकर चौंका द‍िया. नए कोच गौतम गंभीर की देखरेख में ग‍िल का बड़ा प्रमोशन हुआ है. शुभमन अब टी20 और वनडे फॉर्मेट में श्रीलंका दौरे के ल‍िए टीम इंड‍िया के उपकप्तान हैं. टी20 में वह सूर्यकुमार यादव के ड‍िप्टी होंगे तो वनडे में रोहित शर्मा के बाद टीम में नंबर-2 होंगे. ऐसे में यह माना जा रहा है कि शुभमन गिल भविष्य के कप्तान हैं. ग‍िल ने हाल‍िया ज‍िम्बाब्वे सीरीज के दौरान सीनियर्स की गैरमौजूदगी में टीम इंड‍िया की कप्तानी संभाली थी. 

आख‍िर ग‍िल को क्यों उपकप्तानी सौंपी गई..? तो इसकी एक वजह उनकी उम्र है. वनडे और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा इस समय 37 साल के हैं. नए टी20 कप्तान सूर्या 33 साल के हैं. वहीं, शुभमन गिल अभी 24 साल के हैं. ऐसे में गिल के पास कप्तानी को देखते हुए और पर‍िपक्व होने का मौका है. चूंकि सूर्या और रोहित के बाद भारत को कोई न कोई ख‍िलाड़ी चाहिए, ऐसे में उनके साथ यह फैक्टर जाता है. 

Advertisement

अब सवाल है पंड्या, ऋषभ पंत जैसे ख‍िलाड़‍ियों को पछाड़ते हुए शुभमन गिल कैसे टीम इंड‍िया के उपकप्तान बन गए. एक तो पंत ने कार हादसे के बाद वापसी की है, जबकि पंड्या की फिटनेस पर भी सवाल उठते रहे हैं. ऐसे में एक बेहतर विकल्प के तौर पर गिल का नाम उभरा, जिसमें पंजाब का यह क्रिकेटर दूसरों से आगे दिख रहा है. गिल की कप्तानी में ही टीम इंड‍िया ने जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ टी20 सीरीज 4-1 जीती थी. इस सीरीज के 5 मैचों में गिल ने 42.50 के एवरेज से 170 रन  बनाए थे.

शुभमन गिल इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग (IPL) में गुजरात टाइटन्स (GT) की कप्तानी संभाल रहे हैं. हालांकि गुजरात टाइटन्स की कप्तानी करते हुए शुभमन गिल का आईपीएल 2024 में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा था. गिल ने 12 आईपीएल मैचों में 38.72 के एवरेज से 426 रन बनाए थे. वहीं, गुजरात टीम प्वाइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर थी. 

श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय स्क्वॉड

भारत की टी20 टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद और मोहम्मद सिराज.

भारत की वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद और हर्षित राणा.

Advertisement

भारत-श्रीलंका सीरीज का शेड्यूल

27 जुलाई- पहला टी20, पल्लेकेल
28 जुलाई- दूसरा टी20, पल्लेकेल
30 जुलाई- तीसरा टी20, पल्लेकेल
2 अगस्त- पहला वनडे, कोलंबो
4 अगस्त- दूसरा वनडे, कोलंबो
7 अगस्त- तीसरा वनडे, कोलंबो
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement