scorecardresearch
 

Team India: ...तो शुभमन गिल होंगे अगले टेस्ट कप्तान! हेड कोच गौतम गंभीर का फुल सपोर्ट, बुमराह-पंत-राहुल रेस में पिछड़े

रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल भारतीय टेस्ट टीम के अगले कप्तान हो सकते हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन गिल की हाल ही में दिल्ली में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद गुजरात टाइटन्स के कप्तान को ये जिम्मेदारी मिल सकती है.

Advertisement
X
Shubman Gill (Photo-Getty Images)
Shubman Gill (Photo-Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे पर टीम इंडिया मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस टूर के लिए टीम इंडिया का सेलेक्शन 23 मई (शुक्रवार) को होने की संभावना है. साथ ही नए टेस्ट कप्तान की भी घोषणा की जाएगी, जो टेस्ट से संन्यास लेने वाले रोहित शर्मा की जगह जिम्मेदारी संभालेगा.

... तो चयनकर्ता और कोच कर चुके फैसला!

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक शुभमन गिल भारतीय टीम के अगले टेस्ट कप्तान हो सकते हैं. टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और शुभमन की हाल ही में दिल्ली में मुलाकात हुई थी, जिसके बाद इस धुरंधर बल्लेबाज का टेस्ट कप्तान बनना फाइनल हो चुका है. चयनकर्ताओं या गंभीर के अपने रुख से पीछे हटने की बहुत कम संभावना है.

हालांकि भारतीय क्रिकेट को चलाने वाले प्रभावशाली लोग 25 वर्षीय शुभमन गिल के इस प्रमोशन से उतने खुश नहीं हैं, लेकिन माना जा रहा है कि यह फैसला सोच-समझकर लिया जा चुका है. हालांकि इस बात को खारिज नहीं किया जा सकता है कि इन लोगों को इस फैसले के बारे में जरूर अवगत कराया गया होगा.

ऐसा लगता है कि फाइनल मंजूरी गौतम गंभीर की दिल्ली में शुभमन गिल से मुलाकात के बाद मिली है, जिसके चलते जसप्रीत बुमराह समेत बाकी दावेदारों (केएल राहुल, ऋषभ पंत) की संभावनाएं अब एक तरह से खत्म हो चुकी हैं. क्रिकेट इतिहास में ऐसे कई खिलाड़ी रहे हैं जो फुलटाइम कप्तान बनने लायक थे, लेकिन नहीं बन पाए. उदाहरण के लिए भारत में रवि शास्त्री और ऑस्ट्रेलिया में शेन वॉर्न.

Advertisement
bumrah
जसप्रीत बुमराह और गौतम गंभीर, फोटो: (Getty Images)

बुमराह को कप्तान बनाना रिस्की होगा...

जसप्रीत बुमराह अब 31 वर्ष के हो चुके हैं और वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उनके लिए लगातार पांच टेस्ट खेलना मुश्किल होगा. बुमराह बतौर कप्तान अच्छे साबित होते, लेकिन सेलेक्टर्स की चिंता भी समझ में आती है. मैदान पर होने वाली इंजरी को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. लेकिन स्ट्रेस फ्रैक्चर (पीठ), साइड स्ट्रेन, घुटने और हैमस्ट्रिंग से जुड़ी परेशानियां जो तेज गेंदबाजों को होती हैं, ये सभी फिटनेस से जुड़ी समस्याओं का हिस्सा हैं.

बता दें की बूम बूम बुमराह इस साल जनवरी में सिडनी टेस्ट के दौरान चोट लगने के कारण तीन महीने के लिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से बाहर हो गए थे. इससे पहले 2022 में ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंजरी के चलते बुमराह 11 महीने तक खेल से बाहर रहे. अगर बुमराह को कप्तान नहीं बनाया जाता है, तो भी वो लीडरशिप ग्रुप का अहम हिस्सा होंगे.

बता दें कि शुभमन गिल का इंग्लैंड में टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा है. शुभमन ने  इंग्लिश पिच पर अब तक 3 टेस्ट की 6 पारियों में 14.66 की औसत से 88 रन बनाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 28 रहा है. हालांकि अब चयनकर्ता और कोच उनपर भरोसा जताने के मूड में हैं. ये देखना होगा कि वो कितने सफल हो पाएंगे....

Advertisement

गिल ने अपने टेस्ट करियर में अब तक 32 टेस्ट मैचों की 59 पारियों में 35.05 के एवरेज से 1893 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 7 अर्धशतक जमाए हैं. उनका उच्चतम स्कोर 128 है.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का पूरा शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement