scorecardresearch
 

Pakistan T20 World Cup 2022: पाकिस्तान की जीत का जश्न, लाइव टीवी पर चश्मा लगाकर नाचे शोएब मलिक-वकार युनूस, Video

पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बना ली है. न्यूजीलैंड को हराने के साथ ही पाकिस्तानी टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है. इस जीत के बाद पाकिस्तान में जश्न का माहौल है.

Advertisement
X
पाकिस्तान की जीत पर जमकर नाचे शोएब मलिक
पाकिस्तान की जीत पर जमकर नाचे शोएब मलिक

Pakistan T20 World Cup 2022:  टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को मात देकर फाइनल में जगह बना ली है. पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत बेहतर नहीं हुई थी, लेकिन अंत आते-आते पाकिस्तान ने रफ्तार पकड़ी और अब वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. सेमीफाइनल में जीत पर पाकिस्तान में जश्न का माहौल है, जिसका नज़ारा पाकिस्तान के टीवी चैनल्स पर देखने को मिल रहा है. 

पाकिस्तान ने जब न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 7 विकेट से हराया तो पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक, वकार युनूस, वसीम अकरम और मिस्बाह उल हक ने लाइव टीवी पर जमकर डांस किया. पाकिस्तान के ए स्पोर्ट्स चैनल पर सभी बतौर एक्सपर्ट्स शामिल हुए थे, जब मैच खत्म हुआ तो यहां पर हर किसी ने जमकर भांगड़ा किया. 

शोएब मलिक, वकार युनूस का डांस करते हुए वीडियो तो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया. साथ ही पाकिस्तान के सोशल मीडिया पर भी बाबर आजम और उनकी आर्मी की जमकर तारीफ की जा रही है.

सेमीफाइनल में छा गया पाकिस्तान... 

बता दें कि पाकिस्तान ने इस मैच में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से मात दी है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां पर 152 रनों का स्कोर बनाया था, जवाब में पाकिस्तान ने आखिरी ओवर में जाकर सिर्फ 3 विकेट खोकर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. पाकिस्तान की ओर से बाबर आजम ने 53 और मोहम्मद रिजवान ने 57 रनों की पारी खेली. दोनों ही इस वर्ल्ड कप में अबतक फेल साबित हो रहे थे, लेकिन इस बार दोनों ने ऐसा कमाल किया कि अपनी टीम को फाइनल में पहुंचा दिया. 

Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान का प्रदर्शन

•    बनाम भारत- 4 विकेट से हार
•    बनाम जिम्बाब्वे- 1 रन से हार
•    बनाम नीदरलैंड्स- 6 विकेट से जीत
•    बनाम साउथ अफ्रीका- 33 रनों से जीत
•    बनाम बांग्लादेश- 5 विकेट से जीत
•    बनाम न्यूजीलैंड- 7 विकेट से जीत (सेमीफाइनल)
•    फाइनल- 13 नवंबर

 

Advertisement
Advertisement