Shoaib Akhtar on Marcus Stoinis: ऑस्ट्रेलियाई टीम के स्टार ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की एक हरकत ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर को गुस्से में ला दिया. शोएब अख्तर इतने गुस्सा हुए कि उन्होंने स्टोइनिस से पूछ लिया कि ऐसा करने की तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई.
दरअसल, यह पूरा मामला स्टोइनिस और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन के बीच का है. यह दोनों ही स्टार प्लेयर इन दिनों इंग्लैंड के 100 बॉल के टूर्नामेंट 'द हंड्रेड' में खेल रहे हैं. इसी दौरान दोनों के बीच स्टोनिस ने हसनैन के एक्शन पर सवाल उठा दिए.
बता दें कि द हंड्रेड टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए मैच में ओवल इन्विंसिबल ने सदर्न ब्रेव टीम को 7 विकेट से हराया. इसी मैच में सदर्न टीम के लिए खेल रहे स्टोइनिस को ओवल टीम के हसनैन ने कैच आउट कराया था. स्टोइनिस 37 रन बनाकर आउट हुए थे.
आउट होने पर स्टोइनिस ने किया था इशारा
इसी बात से खफा हुए स्टोइनिस ने पवेलियन की ओर जाते समय हाथ से ऐसा इशारा किया, जैसे कि कहना चाह रहे हों कि हसनैन ने चकिंग की है. स्टोइनिस की इस हरकत का वीडियो भी वायरल हुआ, जिसके बाद क्रिकेट फैन्स ने भी उनकी जमकर आलोचना की. इसी बीच शोएब अख्तर ने भी ट्विट करते हुए कहा कि हसनैन के एक्शन पर सवाल उठाने की स्टोइनिस की हिम्मत कैसे हुई.
— danishjavaid malik (@djavaiid) August 14, 2022
साथ ही अपने ट्वीट में अख्तर ने आईसीसी को भी जमकर आड़े हाथों लिया और पूछ लिया कि आईसीसी ने भी इस मामले को हल्के में लिया है. जबकि उसे चाहिए था कि वह स्टोइनिस से सवाल जवाब करे कि उसने आखिर ऐसा किया क्यों?
क्या कहा शोएब अख्तर ने स्टोइनिस से?
शोएब अख्तर ने ट्वीट में लिखा, 'द हंड्रेट टूर्नामेंट के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने मोहम्मद हसनैन के बॉलिंग एक्शन को लेकर जो कुछ भी किया, वह एक शर्मनाक वाकया रहा. इस तरह की चीजें करने की आपकी हिम्मत कैसे हुई? निश्चित तौर पर आईसीसी ने इस मामने में चुप्पी साध ली. यदि किसी गेंदबाज को बॉलिंग एक्शन को लेकर इजाजत मिल चुकी है, तो फिर किसी भी खिलाड़ी को उसके एक्शन पर सवाल उठाने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए.'
Shameful gesture by @MStoinis regarding bowling action of @MHasnainPak during #TheHundred2022 . How dare you do such things?? Ofcourse @ICC stays quiet about them.
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) August 16, 2022
No player should be allowed to do such things if someone's been cleared already. pic.twitter.com/5idGdBqcUf
हसनैन बॉलिंग एक्शन के कारण निलंबित हो चुके
दरअसल, मोहम्मद हसनैन के गेंदबाजी एक्शन को बिग बैश लीग (BBL) के दौरान संदिग्ध पाया गया था. इसके बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान हसनैन के एक्शन की जांच की गई थी. उस समय हसनैन को गेंदबाजी से निलंबित कर दिया गया था. हालांकि इसके बाद हसनैन ने अपने एक्शन में सुधार किया था. तब कहीं जाकर उन्हें बॉलिंग के लिए आईसीसी से इजाजत मिली थी.